back to top
25 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga के अलीनगर में 210 सेविका-सहायिका का प्रण@ बेमियादी हड़ताल,@सरकार विरोधी नारे…

spot_img
spot_img
spot_img

अलीनगर, देशज टाइम्स। दो सौ दस आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने सरकार को आज शुक्रवार को दो टूक फिर कहा, हमारी बातें मानिए। साथ ही, ऐसे नारे भी लगाए, जो लिखा नहीं जा सकता…।

मौके पर कहा, जब तक हमारी सभी मांगें सरकार मान नहीं लेती है। तब तक अनिश्चित कालीन हड़ताल चलता रहेगा। जिला अध्यक्ष श्वेता सुमन ने इस अवसर पर सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की भी और करवाई भी।

जानकारी के अनुसार, बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले प्रखंड की सभी सेविका और सहायिका यानि कुल संख्या 165 सेविका और 145 सहायिकाओं ने अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिया।

प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना के साथ प्रदर्शन करती प्रखंड की सभी सेविका-सहायिका
सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा, पिछले 29 सितंबर से ही हमलोग अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लगा है, मगर सरकार सुन नहीं रही।

मौके पर सभी सेविका-सहायिकाओं ने शपथ लेते संकल्प लिया, जब तक सभी मांगें सरकार मान नहीं लेती है। हमारा बेमियादी हड़ताल चलता रहेगा। जिला अध्यक्ष श्वेता सुमन ने इस अवसर पर सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की और  सभी सेविका एवं सहायिकाओं ने एक स्वर में उनके साथ नारे लगाए भी। जो नारे लगे, वह हम पढ़ा नहीं सकते।

प्रमुख मांगों में बिहार सरकार की ओर से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि 10000 सुनिश्चित करने, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में बिहार में भी ग्रेच्युटी भुगतान करना सुनिश्चित करने,

सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को 25000 मासिक मानदेय एवं सहायिकाओं को 18000 प्रति माह मानदेय देने समेत कई मांगों से संबंधित स्मार पत्र बीडीओ परमानंद प्रसाद के कार्यालय कक्ष में उपलब्ध कराया।

इस अवसर पर जिला से पहुंचे सभी अतिथियों का पाग चादर माला से सम्मानित भी किया गया। बैठक मे जिला अध्यक्ष श्वेता सुमन, राज्य मंत्री शमशाद बेगम, रूही परवीन ,सेविका मीनू कुमारी, विभा कुमारी, ज्योति  देवी समेत काफी संख्या में सेविका सहायिका उपस्थिति थी । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गुलशन आरा कर रही थी।

यह भी पढ़ें:  Government और Private School की सख्त निगरानी, नहीं होगी Advance Payment, जानें क्या मिला Darbhanga Education Department को आदेश?
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें