दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने आज तबादला एक्सप्रेस चलाया। इसके तहत कई थानाध्यक्ष को अलग प्रभार सौंपा गया। वहीं, कई थानों के नए थानाध्यक्ष बनाए गए हैं। इसमें कई थानों की थानाध्यक्ष इसबार महिला पुलिस अधिकारियों के हाथों में सौंपी गई है। देखें पूरी लिस्ट। किसे मिला किन थानों का प्रभार। कौन बने किस थाने के थानेदार, पूरी लिस्ट
जानकारी के अनुसार, सिंहवाड़ा के एसआई शैलेश कुमार को सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष वहीं सिमरी की एसआई पूजा कुमारी को साइबर थाना से सिमरी थानाध्यक्ष बनाया गया है। पढ़िए पूरी लिस्ट…
वहीं बरूण कुमार गोस्वामी को बहेड़ी थानाध्यक्ष, श्याम कुमार मेहता को पुलिस केंद्र, सुमन कुमार को नेहरा से बहेड़ी थाना,शैलेश कुमार को भालपट्टी से सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष, विनय कुमार को रैयाम से कमतौल थानाध्यक्ष, राजकुमार सिंह को ओपी अध्यक्ष भालपट्टी, मौसम को बहेड़ा से अलीनगर थानाध्यक्ष, रेखा कुमारी को अपर थानाध्यक्ष बेंता ओपी से अपर
थानाध्यक्ष महिला थाना, प्रियंका कुमारी मनीगाछी अपर थानाध्यक्ष से अपर थानाध्यक्ष बेंता ओपी,सुनीता गुप्ता, अपर थानाध्यक्ष जमालपुर थाना से हायाघाट थानाध्यक्ष, मनीष कुमार कुशेश्वरस्थान मालखाना प्रभारी से ओपी अध्यक्ष तिलकेश्वर ओपी, पायल भारती अपर
थानाध्यक्ष कमतौल को ओपी अध्यक्ष मब्बी ओपी, राजकिशोर राय, कोतवाली ओपी मालखाना प्रभारी से ओपी अध्यक्ष नेहरा ओपी, राहुल कुमार अपर थानाध्यक्ष मब्बी को ओपी अध्यक्ष कोतवाली, राहुल कुमार 2 को सदर थाना से थानाध्यक्ष जमालपुर थाना,अंजना कुमारी सिमरी थाना से विशनपुर थानाध्यक्ष, कंचन कुमारी, सिमरी थाना से एपीएम थानाध्यक्ष,कल्पना
कुमारी अपर थानाध्यक्ष सिंहवाड़ा को ओपी अध्यक्ष बड़गांव ओपी, प्रियंका कुमारी को सदर थाना से जाले थानाध्यक्ष,तृषा सेनी बहेड़ी थाना से ओपी अध्यक्ष फेंकला ओपी, शिव नारायण
कुमार फेंकला ओपी से ओपी अध्यक्ष पतोर, प्रिया सिंह, अजा अपर थानाध्यक्ष से मोरो थानाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।