Darbhanga News| Kusheshwarsthan News | बाबा की नगरी में धर्म की जय और अधर्म का होगा नाश जहां आज गुरूवार से…24 Kundli Gayatri Mahayagya की आध्यात्मिक शुरूआत हो गई है। इस दौरान निकला भव्य मंगल कलश यात्रा ने लोगों का मन मोह लिया। माहौल की पवित्र देखते ही बन रहा था जहां…
Darbhanga News| Kusheshwarsthan News | महायज्ञ 31 मार्च तक चलेगा
कुशेश्वरस्थान बाजार स्थित मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर परिसर में चार दिवसीय 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ का श्रीगणेश 28 मार्च से हो गया है। यह महायज्ञ 31 मार्च तक चलेगा। 28 मार्च से शुरू होने वाले 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ को भव्यता देने और उसे आध्यात्मिक रंग में सराबोर करती गुरुवार को महिलाओं की टोली निकली जहां भव्य मंगल कलश यात्रा का आयोजन महायज्ञ की शक्ति में चार चांद लगा रहे हैं।
Darbhanga News| Kusheshwarsthan News | 351 कुंवारी कन्याओं की यह भव्य मंगल कलश यात्रा जब वैष्णवी दुर्गा मंदिर परिसर से निकला…आसमान में
वहीं, 351 कुंवारी कन्याओं और विवाहित महिलाओं की यह भव्य मंगल कलश यात्रा जब वैष्णवी दुर्गा मंदिर परिसर से निकला तो आसमान में धर्म की जय हो,अधर्म का नाश के नारे गूंजायमान हो रहे थे। हर कतार के साथ युवाओं की टोली इन कलश शोभा यात्रा में शामिल महिलाओं का उत्साह वर्द्धन और उन्हें रास्ते में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो का पूरा ख्याल रख रही थी।
Darbhanga News| Kusheshwarsthan News | धर्म की जय हो,अधर्म का नाश यही गूंजते रहें, बाबा की नगरी में
कलश यात्रा दुर्गा मंदिर परिसर से चल कर महादेव मंदिर में पवित्र कलश में चंद्रकूप से जल लेकर मंदिर की परिक्रमा करते हुए गाजे बाजे के साथ पूरा शिव नगरी कुशेश्वरस्थान बाजार भ्रमण किया। इस दौरान धर्म की जय हो,अधर्म का नाश सहित कई नारे लगाए गए।
Darbhanga News| Kusheshwarsthan News | ये है विधिवत कार्यक्रम, जहां…लौ जल चुकी है, संगीतमय प्रवचन है
जानकारी के अनुसार, चार दिवसीय 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ 28 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा। महायज्ञ के प्रथम दिन आज प्रातः मंगल कलश यात्रा निकला है जबकि शाम 6 बजे से संगीतमय प्रवचन शुरू हो चुका है। 29 एवं 30 मार्च को गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ, देव आवाहन और प्रवचन तथा 31 मार्च को गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम होगा।
Darbhanga News| Kusheshwarsthan News | इनकी रही मौजूदगी, खास बन गया शोभा यात्रा का आकर्षण
कलश शोभा यात्रा के दौरान सुरेन्द्र साह, बैजनाथ जी, दिलीप कुमार, पूनम चौधरी, लुड़की देवी, रेणु देवी, आरती देवी, निर्माण देवी, विजय कुमार पौद्दार, चंद्र भूषण चौधरी, महेश ठाकुर,राम शंकर पौद्दार, शंभु साह, गुड्डू महतो,रिंकू चौधरी, नरेश दास, दिनेश पौद्दार, सुरेन्द्र चौधरी, शम्भू पंडित, सहित कुशेश्वरस्थान गायत्री परिवार के अनेक सदस्य शामिल थे।