Darbhanga News| देखें VIDEO | कुशेश्वरस्थान के बाढ़ प्रभावित स्कूलों के एचएम को आया आपात बुलावा, चलेंगे 26 नावें, देखें VIDEO|
कुशेश्वरस्थान पूर्वी के अंचल कार्यालय में सीओ गोपाल पासवान की अध्यक्षता में रविवार को राजस्व कर्मचारी एवं बाढ़ प्रभावित (26 boats will run in Kusheshwarsthan of Darbhanga) विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक की आपात बैठक हुई। इसमें प्रखंड में अचानक आई बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करते हुए सीओ श्री पासवान ने राजस्व कर्मचारी एवं प्रधानाध्यापक को कई आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने नदी के जलस्तर में लगातार हो रहे वृद्धि को देखते हुए बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए सामुदायिक किचन, रोशनी के लिए जेनरेटर तथा पेयजल की व्यवस्था को लेकर आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया। कहा कि, विभिन्न मार्गों पर 26 नाव चलाने का निर्देश दिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर नाव की संख्या बढ़ाई जाएगी।
उन्होंने नाविक को नाव पर क्षमता से अधिक लोगों को नहीं चढ़ाने का निर्देश दिया। क्षमता से अधिक लोगों को नाव पर चढ़ाने से किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर संबंधित नाविक पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। बाढ़ प्रभावित लोगों को ऊंचा स्थान पर चले जाने को कहा।
उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय में आपदा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका मोबाइल नंबर 7260001976 है। कंट्रोल रूम 24 घंटे चालू रहेगा। उन्होंने लोगों को किसी तरह के घटना दुर्घटना होने पर कंट्रोल रूम को सूचना देने का अपील की। मौके पर राजस्व कर्मचारी भोला राय, मनोज दत्त, सोनू कुमार, अजय कुमार, मुकेश कुमार राम,, भानु प्रताप, जवाहर कुमार, शिक्षक उदय कुमार, पंकज कुमार राय, अजीत कुमार, विक्रांत कुमार आदि लोग मौजूद थे।