समस्तीपुर, देशज टाइम्स। Jaynagar, Darbhanga, Samastipur, Raxaul, Sitamarhi के रेल यात्री हो जाएं सावधान! अपने पीछे TCS, RPF| समस्तीपुर मंडल में 15 दिन में पकड़े गए 29,216 बेटिकट यात्री, ₹1.985 करोड़ जुर्माना वसूला
पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल में एक विशेष सघन टिकट जांच अभियान के तहत 1 अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक 29,216 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे कुल ₹1.985 करोड़ का जुर्माना वसूला गया।
सघन जांच अभियान की प्रमुख बातें
यह अभियान प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक इंदु रानी दुबे के मार्गदर्शन और मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव के निर्देशन में चलाया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनन्या स्मृति की देखरेख में टिकट जांच स्टाफ और आरपीएफ की संयुक्त टीमों द्वारा अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किया गया।
समस्तीपुर मंडल द्वारा इस दौरान 4 बस रेड और 22 फोर्ट्रेस चेक आयोजित किए गए।
किन क्षेत्रों में चला अभियान
सहरसा-पूर्णिया रेलखंड सहित
जयनगर, दरभंगा, समस्तीपुर, रक्सौल, सीतामढ़ी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर गहन जांच अभियान चलाया गया।
यात्रियों से रेलवे की अपील
समस्तीपुर रेल मंडल ने यात्रियों से अपील की है कि:
बिना टिकट यात्रा न करें।
उचित किराया अदा कर टिकट खरीदें और रेलवे नियमों का पालन करें।
बिना टिकट यात्रा करना अवैध है और इसके लिए आर्थिक दंड का प्रावधान है।
रेल प्रशासन ने यात्रियों को यह भी चेताया है कि भविष्य में भी इसी तरह के सघन जांच अभियानों का आयोजन किया जाएगा, ताकि रेलवे की आय में बढ़ोतरी हो और सभी यात्रियों को नियमबद्ध सुविधा मिल सके।