back to top
25 नवम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा के कमतौल भरवाड़ा पथ में दिनदहाड़ CSP संचालक कपिलदेव राय से बड़ी लूट…3 बाइक सवार अपराधियों ने कनपट्‌टी में पिस्टल सटाकर लूटे 3.80 लाख, हुए मोबाइल छीनकर फरार

spot_img
spot_img
spot_img
कमतौल देशज टाइम्स ब्यूरो। क्षेत्र के राढ़ी पूर्वी पंचायत स्थित कुम्हरौली गांव स्थित स्टेट बैंक  से गुरुवार को दिन के करीब साढ़े तीन बजे, तीन लाख अस्सी हजार रूपये निकासी कर बाइक की डिक्की में रकम रखकर ले जा रहे अहियारी दक्षिणी पंचायत के अहियारी गोट गांव स्थित सीएसपी संचालक व स्थानीय कपिलदेव राय से बाइक सवार तीन अज्ञात  बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर डिक्की से रूपये निकाल कर एवं उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गये।

 

घटना बैंक से महज कुछ दूरी पर कमतौल भरवाड़ा पथ में कुम्हरौली चौक व बैंक के बीच स्थित बसबिट्टी में अंजाम दिया गया है।

सूचना मिलते ही गश्ती पर निकले पुअनि सकलदीप यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
पीड़ित सीएसपी संचालक कपिल देव राय ने बताया (3.80 lakh looted from CSP operator in Kamtaul Bharwada Road) कि वह कमतौल भरवारा पथ के किनारे स्थित कुम्हरौली एसबीआई की शाखा से 380000 रूपये की निकासी कर अपनी बाइक की डिक्की में रखे और अहियारी गोट के लिए चले।
तभी कमतौल की तरफ से पीछे से काले रंग की हीरो पैशन प्रो बाइक पर सवार तीन बदमाश ओवर टेक करते हुए आए और एक ने मेरी बाइक के हैंडल पर लात मार कर मुझे गिराना चाहा। किसी तरह मैंने खुद को संभालते हुए बाइक को खड़ी कर दी।
बदमाशों ने अपनी बाइक मेरे से कुछ दूरी पर खड़ी की। एक बदमाश तेजी से मेरे पास आया और कनपटी में पिस्टल सटा दिया। दूसरे ने चाबी निकाल ली और डिक्की खोलकर उसमें रखे 380000 रूपये निकाल लिए और मेरा मोबाइल भी छीन लिया।
फिर तीनों कुम्हरौली चौक होते हुए पश्चिम दिशा की तरफ भाग निकले। मैं नर्वस हो  हल्ला करते हुए अपने घर लौटने लगा कि रास्ते में चनुआटोल मुहल्ले में पुलिस गश्ती टीम पर नजर पड़ी और उन्हें घटना की जानकारी दी।
इस संबंध में थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि अपराधी चाहे जितना भी शातिर हो उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, इसी सीएसपी संचालक के पुत्र राहुल कुमार से बीते 27 जुलाई 2022 के अपराह्न कुम्हरौली स्टेट बैंक से रुपए निकासी कर, अहियारी गोट गांव लौटने के क्रम में कुम्हरौली-अहिल्यास्थान पथ में, पैसन प्रो बाइक सवार दो बदमाशो ने पिस्टल एवं डाइगर के बल पर तीन लाख रुपए भरा झोला लूट लिया था।
शुक्र था कि उस वक्त कमतौल थाना के दिवा गस्ती दल ने लूट का समाचार मिलते ही ग्रामीणों के सहयोग से एक बदमाश को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया था। जिसकी पहचान मधुबनी जिला के बिस्फी थाना क्षेत्र के शंभु नाथ चौधरी के पुत्र साजन चौधरी के रूप में हुई थी।
वहीं फरार हुए दूसरे बदमाश की पहचान मधुबनी जिला के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मालिया टोल निवासी किशुन सहनी के पुत्र दीपक सहनी के रूप में हुई थी, जो कि ततैला गांव में अपने रिश्तेदार के घर पर रह कर घटना को अंजाम दिया था। कमतौल पुलिस की ताबड़तोड़ छापामारी से घबरा कर दूसरे बदमाश ने दरभंगा न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया था।
इस घटना को लेकर अहियारी गोट गांव निवासी कपिलदेव राय के पुत्र राहुल कुमार के आवेदन पर कमतौल थानाध्यक्ष बरुण कुमार गोस्वामी ने कमतौल थाना कांड संख्या 186/22 दर्ज कर अनुसंधान का जिम्मा अनि श्याम बिहारी चौधरी को दिया था। आज भी दोनों पुलिस पदाधिकारी कमतौल थाना में मौजूद है।
लोगो की निगाहे टीकी है कि आज की घटना का उद्भेदन शीघ्र हो पाता है या नही? पूर्व की घटना में कमतौल पुलिस ने, तत्परता के तहत की गई कार्रवाई से, वाहवाही बंटोरी थी वही बदमाशों के हाथ पांव फूलने लगे थे।
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -