Darbhanga Crime News | Baheri News | बहेड़ी की खूनी Birthday Party में खूब छलकी थी शराब। इस बात का खुलासा करते हुए एसडीपीओ डॉ. कुमार सुमित ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। बेनीपुर के बहेड़ी थाना अंतर्गत मखनाहा गांव स्थित बर्थडे पार्टी के दौरान एक व्यक्ति को गोली लगने से हुई मृत्यु की मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Darbhanga Crime News | Baheri News | एसडीपीओ ने बताया, क्या हुआ था बर्थ डे पार्टी में
बेनीपुर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी डॉ. कुमार सुमित ने बताया कि गत 29 फरवरी को बहेरी थाना अंतर्गत मखनाहा गांव में एक बर्थडे पार्टी में जमकर शराब पार्टी की गई।
Darbhanga Crime News | Baheri News | इस दौरान हर्ष फायरिंग भी हुई, जिसमें सुबोध सहनी की घटनास्थल पर ही मौत
इस दौरान हर्ष फायरिंग भी हुई, जिसमें सुबोध सहनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर अतः परीक्षण हेतु भेज दिया था। और परिजनों के फर्ज बयान पर बहेड़ी थाना कांड संख्या 54/24 धारा 302/ 34 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए नामजद अभियुक्त सिध्दांत जयसवाल उर्फ गोलू पिता राजकुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया था।
Darbhanga Crime News | Baheri News | स्वीकार के बाद, बयान के आधार पर पुलिस ने किया ये काम
जिसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अनिल सहनी पेसर लखन साहनी, गुड्डू साहनी पेसर उपेंद्र साहनी,राजेश साहनी पेशर कालेश्वर साहनी साकिन मखनाहा को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही घटना के संबंध में विस्तृत अनुसंधान की जा रही है। ज्ञात हो कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉक्टर कुमार सुमित लंबी छुट्टी से लौटने के बाद लगातार एक्शन मूड में दिख रहे हैं।
Darbhanga Crime News | Baheri News | बहेड़ी थाना अध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी एवं अभिषेक कुमार उपस्थित थे
उनके नेतृत्व में लगातार एक से एक बड़ी घटनाओं का उद्वेदन हो रहा है और अभियुक्त गिरफ्तार किया जा रहे हैं ।पिछले एक पखवाड़े में दो दर्जन से अधिक संगीन कांडों के एवं शराब माफियाओं के विरुद्ध नकेल कसते हुए गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजे जा रहे हैं। जिसमें बहेड़ा एवं बहेड़ी थाना अध्यक्ष की तत्परता क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस अवसर पर बहेड़ी थाना अध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी एवं अभिषेक कुमार उपस्थित थे।