दरभंगा के स्नेक कैचर नीरज और धीरज ने किया 2 सांपों का सफल रेस्क्यू। 3 विशाल सांप शिव मंदिर में! 2 रेस्क्यू, तीसरा सांप जंगल में भाग निकला – स्नेक कैचर की टीम सक्रिय। राम शरण यादव ने लोगों को समझाया – सांप को मत मारो! सांप हैं पर्यावरण के मित्र – इन्हें मारें नहीं, बचाएं!
जब लोगों ने तीन विशालकाय सांपों को घूमते देखा
कुशेश्वरस्थान पूर्वी (दरभंगा) – प्रखंड क्षेत्र के सलमगढ़ शिव मंदिर के पास रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों ने तीन विशालकाय सांपों को घूमते देखा। घबराए ग्रामीण सांप को मारने की तैयारी में थे, लेकिन स्थानीय युवक राम शरण यादव ने समय रहते दरभंगा के स्नेक कैचर को सूचना देकर सांपों की जान बचा ली।
10 फीट और 6 फीट लंबे दो सांप सुरक्षित रेस्क्यू
मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर नीरज मंडल और धीरज मंडल ने 10 फीट लंबा धामन प्रजाति का सांप और 6 फीट लंबा गेम गेहुंमन प्रजाति के सांप को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया। तीसरा, लगभग 12 फीट लंबा धामन सांप, जंगल की ओर भाग निकला।
सांप मारना नहीं, रेस्क्यू कराना चाहिए: स्नेक कैचर की अपील
स्नेक कैचर नीरज मंडल और धीरज मंडल ने बताया:
“सांप हमारे पर्यावरण के मित्र हैं, इनकी हत्या नहीं करनी चाहिए। यदि किसी को सांप दिखे तो तुरंत स्नेक कैचर को बुलाकर रेस्क्यू कराना चाहिए।“
स्थानीय ग्रामीणों की सजगता ने बचाई जान
राम शरण यादव की समझदारी से तीनों सांपों की जान बच पाई। भीड़ ने सांप को मारने से खुद को रोका, जो जागरूकता का संकेत है।सांप दिखने पर गांव या मोहल्ले में दहशत फैलाने की जगह, स्नेक कैचर को कॉल करें और भीड़ से दूरी बनाए रखें। सांपों का संरक्षण पर्यावरण संतुलन के लिए जरूरी है।