दरभंगा में दिनदहाड़ बाइक की डिक्की से तीन लाख रुपए आखिर कहां गए? पीड़ित के मुताबिक यह चोरी हो गई। पुलिस कह रही ऐसा नहीं हुआ? सीसीटीवी खंगालती पुलिस की जांच तेज है।@प्रभास रंजन, दरभंगा देशज टाइम्स।
दरभंगा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में स्थित WIT कॉलेज के पास मंगलवार की दोपहर एक बड़ी रुपये चोरी की वारदात सामने आई है। घटना उस वक्त घटी जब एक व्यक्ति बैंक से पैसा निकालकर घर लौट रहा था।
केवटी के बनारसी चौपाल से हुई घटना
पीड़ित की पहचान बनारसी कुमार चौपाल के रूप में हुई है, जो केवटी थाना क्षेत्र के निवासी हैं। उन्होंने कादिराबाद स्थित बैंक से ₹3 लाख रुपये निकाले और उसे बाइक की डिक्की में रखकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे WIT कॉलेज के पास जाम में फंसे, उनकी बाइक की डिक्की से पैसे निकाल लिए गए।
जाम के दौरान डिक्की टूटी, रुपये हुए गायब
अत्यधिक जाम के कारण उन्हें घटना का तुरंत पता नहीं चला। जाम पार करने के बाद जब उन्होंने डिक्की देखी तो उसका लॉकर टूटा हुआ था और रुपये गायब थे। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने बैंक से ही रेकी की और जाम में मौका पाकर घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने लूट की आशंका से किया इनकार
थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि यह लूट की घटना नहीं, बल्कि चोरी की घटना है। अपराधियों ने बाइक की डिक्की खोलकर पैसे निकाल लिए हैं, जिसे साफ-सुथरे ढंग से अंजाम दिया गया है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना के खुलासे के लिए विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।