बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के बेनीपुर बाजार स्थित सौरभ इलेक्ट्रिक दुकान में गुरुवार की रात पुराने पंखा बेचने गये तीन युवकों ने दुकानदार को चाकू से जख्मी कर दिया।
लोगों ने तीनों युवकों को पकड़कर बहेड़ा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में दुकानदार लीला कांत झा उर्फ बबलू ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि गुरुवार की रात साढ़े नौ बजे जब मैं दुकान को बढ़ा रहा था, उसी समय नवादा गांव के तीन युवक दो पुराने पंखा बेचने आया।
जिसपर मैंने पुराने पंखा नहीं खरीदने की बात कही। इसी पर संतोष झा ने अपने कमर से चाकू निकाल कर हमला कर दिया। इसमें मैं जख्मी हो गया।
इस दौरान सत्या झा ने गले से सोने का चेन एवं रमण झा ने जेब से तीन हजार रुपए निकाल कर भागने लगा। उन्होंने कहा कि जब मैंने शोर मचाया तो अगल बगल के दुकानदारों ने उक्त तीनों युवकों को पकड़कर बहेड़ा थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं, मुझे इलाज के लिए बहेड़ा पीएचसी में भर्ती करवाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष बी के ब्रजेश ने बताया कि उक्त आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार संतोष झा, सत्या झा एवं रमण झा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।