Darbhanga News में बड़ी ब्रेकिंग DeshajTimes ने अपने सुधी लाखों देश-विदेश के पाठकों तक खबर पहुंचाईं थी जहां, Kushesh warsthan पूर्वी प्रखंड के उजुआ सिमरटोका पंचायत अंतर्गत महादेव मठ गांव पूरी तरह जलकर राख हो चुका है। यहां करीब सौ घरों को आग ने चपेट में ले लिया। दो घर बचे थे उसे भी आग ने अपने आगोश में लेकर अपनी धधक तगच्छा की ओर मोड़ लिया है।
Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| तीन सौ घर जलकर राख में तब्दील
मगर, ताजा जानकारी अब आ गई है। जहां,महादेव मठ का महादलित टोल गांव बचा ही नहीं। यहां लगभग तीन सौ घर जलकर राख में तब्दील हो चुके हैं। कई मवेशियों की भी जिंदा मौतें हो चुकी हैं। इसमें ग्यारह तो सिर्फ बकरियां थी। एक भैंस भी जल मरी। इससे, पूरा गांव, मरघटी सन्नाटे में तब्दील हो चुका है।
Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| गुरुवार दोपहर करीब दो बजे के आसपास यह भीषण आग लगी
जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब दो बजे के आसपास यह भीषण आग लगी थी। आग लगने का कारण उस दौरान स्पष्ट नहीं था। लेकिन, इसकी तबाही साफ दिखा रही थी कि आग की तबाही का भीषण तांडव यहां हुआ है। जहां महादलित बहुल गांव पूरी तरह जलकर राख हो चुका है। आग से यहां करीब सौ फीसद घर जलकर राख हो गए हैं। वहीं, आग लगने के कारण भी अब खुलकर सामने आ गए।
Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| आटा चक्की की मीटर से निकली चिंगारी ने गांव का कर डाला भस्म
जहां, स्थानीय आटा चक्की से तबाही का मंजर फूटा। यहां लगे बिजली मीटर में शार्ट सर्किट ने आग को लहका दिया। देखते ही देखते पूरा महादलित गांव आग की लपटों में जलकर खाक हो गया। लपटें इतनी तेज और प्रलंयकारी थी कि एक-एक घर का कोई भी सामान ना बच सका। उसे बाहर करने की कोशिश से बेहतर लोग अपनी जान बचाकर भागे।
Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| अभी अंटौर की छह जिंदा मौतों का सदमा नहीं भूल पाए हैं लोग
कारण, अभी बेनीपुर के अंटौर में छह लोगों की जिंदा जलकर मौत का सदमा नहीं भूल पाए हैं। जो जहां था। बच्चे- बूढ़े सब बचकर वहां से भागे। आस पास के गांवों के लोगों की एकजुटता और हिम्मत को सलाम है कि सभी वहां पहुंचे। चापाकल से पानी भरकर आग को रोकने की कोशिश की। लेकिन तेज पछिया हवा भला कहां आग को थामने देती। आग लहकता ही चला गया। अरमान खाक होते चले गए।
Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| महादेव मठ में यह आग लगी। इसके बाद आग तगच्छा की ओर मुड़ी
महादेव मठ में यह आग लगी। इसके बाद आग तगच्छा की ओर मुड़ गई। मगर, गनीमत रही। अग्निशमन की छह गाड़ियां मौके पर महादेव मठ की आग को रोक ली। इस अग्निशमन टीम में खगड़िया से भी वाहन पहुंचे जिससे आग को आगे बढ़ने से रोक लिया गया। वैसे, महादेव मठ महादलित गांव का नसीब तो खाक हो चुका था लेकिन इससे सटे तेगच्छा गांव को भी वह लपेट में लेता उसपर रोक लग गई।
Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| ग्रामीण अपने बूते आग पर काबू पाने की कोशिश में
जानकारी के अनुसार, ग्रामीण अपने बूते आग पर काबू करने का इससे पहले भरसक प्रयास किया। लेकिन सफल नही हो पा रहे थे कि अग्निशमन वाहन पहुंच गई। हालांकि, इस दौरान महादलित बहुल गांव के सौ फीसद घर जल गए थे। मौके पर तिलकेश्वर थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार और सीओ गोपाल पासवान मौके पर पहुंचे।
Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| सामुदायिक किचेन की व्यवस्था के साथ यह मिला सहयोग
इनके साथ,सरपंच मिथिलेश राय, तेगच्छा के विनीत कुमार, जिला परिषद प्रतिनिधि रामशंकर शर्मा भी सीओ श्री पासवान से हर संभव सहायता की बात की जहां सीओ श्री पासवान ने बताया कि सभी लोगो के लिए सामुदायिक किचेन की व्यवस्था की गई है। रात्रि का भोजन सभी वहीं करेंगे। साथ ही, गुड़ और चूड़ा भी उपलब्ध कराने के साथ पॉलिथिन भी सभी को मिलेंगे। अन्य सहायता भी देने का प्रयास है।