back to top
12 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| राख की ढ़ेर में जमींदोज महादेव मठ गांव…300 घर राख…पहली सी सूरत हो गई बीती बात

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM

कुशेश्वरस्थान पूर्वी का महादेव मठ गांव। आंसू भी बहाने का मौका ना मिला। आग की झुलसी सायों में दरों-दीवार यूं खंडहर होकर राख बनते चले गए। एक-एक आशियाने नजरों के सामने जमीं में कब गुथ गए। तलाशना मुश्किल हो रहा। आग ने यहां तीन सौ घरों को एक साथ लील लिया। एक साथ, इतने परिवार इस लू चलती पछिया के थपेड़ों में खुले आसमान के नीचे लुढ़क गए। किसे पुछूूं? है ऐसा क्यों? बेजुबान सा ये जहां है। ख़ुशी के पल, कहां ढूढूं? बेनिशां सा वक़्त भी यहां है। ज़िंदगी के फासले...एक आग के फैसले में क्यों हमसे दूर हो गए...मजबूर ये हालात...इधर भी है उधर भी....

spot_img
Advertisement
Advertisement

Darbhanga News में बड़ी ब्रेकिंग DeshajTimes ने अपने सुधी लाखों देश-विदेश के पाठकों तक खबर पहुंचाईं थी जहां, Kushesh warsthan पूर्वी प्रखंड के उजुआ सिमरटोका पंचायत अंतर्गत महादेव मठ गांव पूरी तरह जलकर राख हो चुका है। यहां करीब सौ घरों को आग ने चपेट में ले लिया। दो घर बचे थे उसे भी आग ने अपने आगोश में लेकर अपनी धधक तगच्छा की ओर मोड़ लिया है।

Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| तीन सौ घर जलकर राख में तब्दील

मगर, ताजा जानकारी अब आ गई है। जहां,महादेव मठ का महादलित टोल गांव बचा ही नहीं। यहां लगभग तीन सौ घर जलकर राख में तब्दील हो चुके हैं। कई मवेशियों की भी जिंदा मौतें हो चुकी हैं। इसमें ग्यारह तो सिर्फ बकरियां थी। एक भैंस भी जल मरी। इससे, पूरा गांव, मरघटी सन्नाटे में तब्दील हो चुका है।

Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| गुरुवार दोपहर करीब दो बजे के आसपास यह भीषण आग लगी

जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब दो बजे के आसपास यह भीषण आग लगी थी। आग लगने का कारण उस दौरान स्पष्ट नहीं था। लेकिन, इसकी तबाही साफ दिखा रही थी कि आग की तबाही का भीषण तांडव यहां हुआ है। जहां महादलित बहुल गांव पूरी तरह जलकर राख हो चुका है। आग से यहां करीब सौ फीसद घर जलकर राख हो गए हैं। वहीं, आग लगने के कारण भी अब खुलकर सामने आ गए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में ₹72 लाख का महाफ्रॉड! WhatsApp पर महिला ने फंसाया, Stock Market में निवेश के नाम पर ठग – पुलिस ने ₹18 लाख किए फ्रीज

Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| आटा चक्की की मीटर से निकली चिंगारी ने गांव का कर डाला भस्म

जहां, स्थानीय आटा चक्की से तबाही का मंजर फूटा। यहां लगे बिजली मीटर में शार्ट सर्किट ने आग को लहका दिया। देखते ही देखते पूरा महादलित गांव आग की लपटों में जलकर खाक हो गया। लपटें इतनी तेज और प्रलंयकारी थी कि एक-एक घर का कोई भी सामान ना बच सका। उसे बाहर करने की कोशिश से बेहतर लोग अपनी जान बचाकर भागे।

Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| अभी  अंटौर की छह जिंदा मौतों का सदमा नहीं भूल पाए हैं लोग

कारण, अभी बेनीपुर के अंटौर में छह लोगों की जिंदा जलकर मौत का सदमा नहीं भूल पाए हैं। जो जहां था। बच्चे- बूढ़े सब बचकर वहां से भागे। आस पास के गांवों के लोगों की एकजुटता और हिम्मत को सलाम है कि सभी वहां पहुंचे। चापाकल से पानी भरकर आग को रोकने की कोशिश की। लेकिन तेज पछिया हवा भला कहां आग को थामने देती। आग लहकता ही चला गया। अरमान खाक होते चले गए।

Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| महादेव मठ में यह आग लगी। इसके बाद आग तगच्छा की ओर मुड़ी

महादेव मठ में यह आग लगी। इसके बाद आग तगच्छा की ओर मुड़ गई। मगर, गनीमत रही। अग्निशमन की छह गाड़ियां मौके पर महादेव मठ की आग को रोक ली। इस अग्निशमन टीम में खगड़िया से भी वाहन पहुंचे जिससे आग को आगे बढ़ने से रोक लिया गया। वैसे, महादेव मठ महादलित गांव का नसीब तो खाक हो चुका था लेकिन इससे सटे तेगच्छा गांव को भी वह लपेट में लेता उसपर रोक लग गई।

यह भी पढ़ें:  मशीन और मजदूर दोनों नदारद... Darbhanga में त्राहिमाम— बारिश और बाजार दोनों से पिस रहे किसान

Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| ग्रामीण अपने बूते आग पर काबू पाने की कोशिश में

जानकारी के अनुसार, ग्रामीण अपने बूते आग पर काबू करने का इससे पहले भरसक प्रयास किया। लेकिन सफल नही हो पा रहे थे कि अग्निशमन वाहन पहुंच गई। हालांकि, इस दौरान महादलित बहुल गांव के सौ फीसद घर जल गए थे। मौके पर तिलकेश्वर थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार और सीओ गोपाल पासवान मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में बबाल — मात्र ₹300 के बकाए को लेकर दुकानदार और ग्राहक में मारपीट, मां-बेटा घायल; दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मामला

Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| सामुदायिक किचेन की व्यवस्था के साथ यह मिला सहयोग

इनके साथ,सरपंच मिथिलेश राय, तेगच्छा के विनीत कुमार, जिला परिषद प्रतिनिधि रामशंकर शर्मा भी सीओ श्री पासवान से हर संभव सहायता की बात की जहां सीओ श्री पासवान ने बताया कि सभी लोगो के लिए सामुदायिक किचेन की व्यवस्था की गई है। रात्रि का भोजन सभी वहीं करेंगे। साथ ही, गुड़ और चूड़ा भी उपलब्ध कराने के साथ पॉलिथिन भी सभी को मिलेंगे। अन्य सहायता भी देने का प्रयास है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में ₹72 लाख का महाफ्रॉड! WhatsApp पर महिला ने फंसाया, Stock Market में निवेश के नाम पर ठग – पुलिस ने ₹18 लाख...

प्रभाष रंजन | Darbhanga में ₹72 लाख का महाफ्रॉड! व्हाट्सएप पर महिला ने फंसाया,...

Darbhanga में बबाल — मात्र ₹300 के बकाए को लेकर दुकानदार और ग्राहक में मारपीट, मां-बेटा घायल; दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मामला

प्रभाष रंजन, दरभंगा | नगर थाना क्षेत्र के लालबाग मोहल्ले में मात्र ₹300 के...

मशीन और मजदूर दोनों नदारद… Darbhanga में त्राहिमाम— बारिश और बाजार दोनों से पिस रहे किसान

मनोज कुमार झा, अलीनगर | छठ महापर्व के बाद आए चक्रवाती तूफान और मूसलाधार...

Darbhanga Triple Murder Case: GM Road पर पेट्रोल डालकर जलाने वाले मामले में Darbhanga Court का बड़ा फैसला

Darbhanga Triple Murder Case: GM Road पर पेट्रोल डालकर जलाने वाले मामले में दरभंगा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें