प्रभास रंजन, दरभंगा। जिले में समकालीन अभियान के तहत बहादुरपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी शराब बरामदगी की कार्रवाई को अंजाम दिया है।
332 बोतल नेपाली देशी शराब की बरामदगी
20 जुलाई 2025 (शनिवार) की संध्या में मिली गुप्त सूचना के आधार पर लाल बाबू पासवान, पिता स्व. किशोरी पासवान, निवासी बेला याकूब, के घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 332 बोतल नेपाली देशी शराब (कुल मात्रा 99.60 लीटर) बरामद की गई।
छत पर बोरे में छिपाकर रखा गया था शराब
पुलिस जांच के दौरान पाया गया कि शराब की बोतलें बोरे में भरकर छत पर छिपा कर रखी गई थीं। मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
बहादुरपुर थाना में दर्ज हुआ मामला
इस संबंध में बहादुरपुर थाना कांड संख्या 361/25 के तहत आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।