दरभंगा। मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना के तहत चयनित 36 लाभार्थियों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण सत्रांत सोमवार को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरएसईटीआई) दरभंगा में हुआ।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram

7 फरवरी 2022 से शुरू
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयनित लाभार्थियों को विषय विशेषज्ञ की ओर से उद्यमिता के संबंध में जानकारी प्रदान की गई तथा उद्योग विभाग बिहार सरकार की ओर से प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता के लिए परियोजना पर पत्र बनवाया गया।
इन सभी उद्यमियों को सरकार
की ओर से अधिकतम 10 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इसमें 50 प्रतिशत अनुदान तथा 50 प्रतिशत ब्याज रहित ऋण होगा, जिसे अगले सात वर्षों में उद्योग विभाग को चुकाना होगा।
कार्यक्रम की समाप्ति के अवसर पर सभी लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा परियोजना प्रपत्र व अन्य कागजात उद्योग विभाग, बिहार पटना को अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है। सभी लाभार्थी इकाई स्थापित करने एवं स्वयं को उद्यमी बनने व अन्य को रोजगार प्रदान के लिए काफी उत्सुक थे।

इस अवसर पर सत्रांत कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक आर.एस शर्मा, जिला उद्योग केंद्र दरभंगा के महाप्रबंधक मो. अनजारूल हसन, उद्योग विस्तार पदाधिकारी नंदकिशोर यादव, प्रशिक्षक मनीष गुप्ता, नारायण यादव एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.