आंचल कुमारी, कमतौल | अहियारी दक्षिणी पंचायत के गोट निवासी भोगेंद्र राय ने गांव के शिवचंद्र राय, रवि शंकर राय सहित चार लोगों के खिलाफ मारपीट, लूटपाट और अमर्यादित व्यवहार को लेकर कमतौल थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 22 मई को उस समय हुई जब भोगेंद्र राय की पत्नी घर में अकेली थी और आंगन की सफाई कर रही थी। इसी दौरान चारों नामजद लोग हथियार (टेंगारी, खंती) लेकर जबरन घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए चारदिवारी को तोड़ने लगे।
मना करने पर महिला से की गई बर्बरता
महिला का बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया गया
कपड़े फाड़े गए और अमर्यादित हरकत की गई
टेंगारी से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया
गले से सोने की चेन और पर्स से ₹1200 लूट ले गए
इलाज के लिए जाले अस्पताल में भर्ती
सूचना मिलने पर भोगेंद्र राय खेत से लौटे और पत्नी को गंभीर अवस्था में जाले रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया।
मामले की जांच अधिकारी एएसआई सुभाष प्रसाद कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जांच तेज कर दी गई है।
कदम उठाने की मांग
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।