सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। देशज टाइम्स ने अपने सुधी पाठकों को बीती रात बारह बजकर दस मिनट पर जानकारी दी थी कि सिंहवाड़ा के रामपुरा में चार बच्चे लापता हैं। सभी बच्चे बुधवार की शाम तीन बजे से ही लापता थे। तत्काल से उनकी खोज शुरू हुई थी, आज सुबह इन चारों बच्चे की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है।
जानकारी के अनुसार, चार बच्चों की एक साथ लाश मिलने से उनके परिजनों समेत पूरा गांव शोक में डूबा रो रहा है। इन चारों बच्चे की लाश गडडे में मिली है। पढ़िए पूरी खबर
सिंहवाड़ा प्रखंड अन्तर्गत रामपुरा पंचायत के मिर्जापुर जगनी में बुधवार शाम 3:00 बजे ही चार बच्चे लापता हो गए। ये सभी खेलते-खेलते गांव के डैनी बांध के नजदीक चले गए। चारों बच्चे के कपड़े वहीं मिली थी। इसके बाद से पूरी रात इन बच्चों की खोज होती रही। पूरा गांव इसी डैनी बांध पर आकर जम गया।
पूरे इलाके के लेग पहुंचकर गड्डे में पानी भरा हुआ विचलित हो उठे थे। इसके बाद गांव के कुछ लोगों ने सहनी भाइयों की मदद से इन बच्चों की खोज करनी शुरू कर दी। आज सुबह चारों बचचे को पानी में से निकाला गया। चारों बच्चे की मोत हो चुकी थी। सिंहवाड़ा पुलिस ने चारों शव को बरामद करते हुए अपने कब्जे में लेकर दरभंगा DMCH पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार,रामपुरा मिर्जापुर जगनी में आज शाम 3:00 बजे चार बच्चे लापता हो गए। इसमें पहला बच्चा नूर आलम के पुत्र नफीस,दूसरा मुख्तार के पुत्र इरशाद, तीसरा सोनू पोता अजीजुल जी और चौथा जागीर सदरु महरूम का बच्चा शामिल है।
सायंकाल नमाज के समय से खोजबीन शुरू की गई थी। कुछ समय पूर्व चारों बच्चों का कपड़ा और चप्पल डैनी बांध के नजदीक पाया गया। सैकड़ों ग्रामीण और परिवार के सदस्य नदी में खोजने के लिए उतरे। लेकिन रात भर उसकी तलाश नहीं हो पाई।
You must be logged in to post a comment.