दरभंगा से समस्तीपुर लौट रहे चार युवक हादसे का शिकार – तीन की हालत बेहद नाज़ुक!एक बाइक पर चार युवक और फिर हुआ भयानक हादसा! दरभंगा में मची हलचल। दरभंगा-समस्तीपुर सड़क हादसा: बाइक अनियंत्रित होते ही पल भर में बदला सबकुछ।
बहेड़ी से घर लौट रहे युवकों की बाइक हादसे में टकराई मुसीबत से – 4 घायल, 3 की हालत गंभीर
रात में घर लौट रहे थे चार दोस्त, बीच रास्ते में हुआ ऐसा हादसा कि तीन ICU में। बहेड़ी से लौटते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा, एक ही बाइक पर चार सवार – तीन रेफर। युवकों की लापरवाही या किस्मत का खेल? सरहिला के पास बड़ा हादसा, तीन की हालत नाज़ुक@बहेड़ी-दरभंगा, समस्तीपुर, देशज टाइम्स टीम।
सड़क हादसे में चीख-पुकार, 3 को किया समस्तीपुर रेफर
दरभंगा, देशज टाइम्स | बहेड़ी से समस्तीपुर की ओर लौट रहे चार युवकों की एक भीषण सड़क दुर्घटना में जान आफत में पड़ गई। शिवाजीनगर प्रखंड के परसा पंचायत अंतर्गत सरहिला गांव के पास बाइक असंतुलित होकर गिर गई, जिससे सभी चार युवक घायल हो गए।
घटना का विवरण
घायल युवक: रामकुमार, प्रेम कुमार, मोहम्मद सौदागर, चंदन कुमार। निवासी: रजौर रामभद्रपुर पंचायत के रजौर गांव। मौका: सरहिला गांव, शिवाजीनगर। स्थिति: बाइक की तेज गति और असंतुलन से गिरने के कारण गंभीर चोटें।
स्थानांतरण: रामकुमार, प्रेम कुमार और मोहम्मद सौदागर को सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर किया गया (सिटी स्कैन की आवश्यकता के कारण) चंदन कुमार की हालत सामान्य, उनका इलाज शिवाजीनगर पीएचसी में जारी है।
स्थानीय सहायता और चिकित्सकीय प्रयास
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाई और सभी घायलों को पीएचसी शिवाजीनगर पहुंचाया। डॉ. शशांक वर्धन की देखरेख में घायलों की जांच की गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए त्वरित रेफरल का निर्णय लिया गया।