Darbhanga News | Darbhanga-Muzaffarpur NH 57 दिल्ली मोड़ पर चार अंतरराष्ट्रीय gold smuggler पकड़ाया है जिसके पास से करीब दस करोड़ का सोना पकड़ाया है। यह बड़ी कार्रवाई DRI ने किया है जहां 13 किलो सोना जब्त करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
Darbhanga News | सोने की कीमत करीब 8 से दस करोड़
जानकारी के अनुसार, जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ के पास दरभंगा मुजफ्फरपुर हाइवे NH 57 पर डीआरआई ने 13. 27 किलो सोना के साथ चार तस्कर को एक कार के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त सोने की कीमत करीब 8 से दस करोड़ बताई जा रही है।
Darbhanga News | डीआरआई ने एक कार को रोककर जांच की तो उस कार से 13 .27 किलो सोना
जानकारी के अनुसार दिल्ली मोड़ पर NH 57 पर डीआरआई ने एक कार को रोककर जांच की तो उस कार से 13 .27 किलो सोना के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया है।
Darbhanga News | सोने की खेप को गुवाहाटी से दिल्ली ले जाया जा रहा था, म्यांमार, थाईलैंड से है कनेक्शन
सोने की खेप को गुवाहाटी से दिल्ली ले जाया जा रहा था। सोने की छड़ों को म्यांमार, थाईलैंड समेत अन्य स्थानों से तस्करी कर लाया गया था। चालक समेत चार को गिरफ्त में लेकर डीआरआई की टीम पूछताछ कर रही है।
Darbhanga News | ऑपरेशन राइजिंग सन के तहत पटना और मुजफ्फरपुर
बताया जाता है ऑपरेशन राइजिंग सन के तहत पटना और मुजफ्फरपुर स्थित डीआरआई ने बुधवार की रात दरभंगा के पास एक कार को रोका, जिसमें बने खुफिया चैंबर से सोने की 80 बिस्किट बरामद की गईं। जिसका वजन 13 किलो 27 ग्राम बताया जा रहा है। जिसका कीमत 8 करोड़ बताया जा रहा है।
Darbhanga News | दरभंगा के अलावा अररिया से भी
मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई विभाग दरभंगा के अलावा अररिया से भी 9 कारों से बीबी करोड़ों के सोना को जब्त किया गया है। इस पूरी कार्रवाई के तहत कुल 61 किलो 8 ग्राम सोना बरामद किया गया है। इसकी कीमत 40 करोड़ 8 लाख बताई जा रही है।