सतीश झा, बेनीपुर, देशज टाइम्स: भीषण गर्मी शुरू होते ही अगलगी की घटनाओं ने अपना उग्र रूप धारण करना शुरू कर दिया है। ताजा मामला, बहेड़ा के त्रिमोहानी का है। यहां आग का कहर देखने को मिला है। 4 घर तबाह, फर्नीचर, जेवर, नकदी खाक, मवेशी भी झुलसे। पढ़िए पूरी खबर
त्रिमोहानी गांव में आगलगी: चार घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति नष्ट
बहेड़ा थाना क्षेत्र के त्रिमोहानी गांव में शुक्रवार को खाना बनाने के दौरान उठी चिंगारी से भयंकर आग लग गई, जिससे चार लोगों के घर जलकर राख हो गए।
आग से हुए नुकसान का विवरण
राम नारायण यादव का घर पूरी तरह जल गया, जिसमें
₹10,000 नगद,
अन्न, वस्त्र, फर्नीचर और जेवर,
दो भैंस के बच्चे झुलस गए (इलाज जारी)।
नरेश यादव, लक्ष्मण यादव और रूकमन देवी के घरों में
अन्न, वस्त्र और फर्नीचर जलकर राख हो गए।
अग्निशमन दल ने पाया आग पर काबू
ग्रामीणों और अग्निशमन दस्ता के अथक प्रयास से आग को फैलने से रोका गया।
अंचलाधिकारी अश्वनी कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि
“आपदा राहत कोष से सभी पीड़ितों को शुक्रवार शाम तक सहायता प्रदान की जाएगी।”
पीड़ित परिवार प्रशासन से जल्द से जल्द सहायता की उम्मीद कर रहे हैं।