केवटी | जल संसाधन विभाग, पश्चिमी कोशी नहर प्रमंडल की ओर से शनिवार को किसानों के साथ सिंचाई विशेष बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक प्रखंड परिसर, केवटी में कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसका मुख्य उद्देश्य समय पर पर्याप्त सिंचाई जल उपलब्ध कराना था।
सैकड़ों किसानों ने रखीं समस्याएं
बैठक में दरभंगा और मधुबनी जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए सैकड़ों किसानों ने भाग लिया और नहरों से जुड़ी समस्याओं व सुझावों को साझा किया।
प्रमुख प्रतिनिधि:
नवरत्न टोल (मधुबनी) के हतीश यादव, पृथ्वी लाल यादव
गुलेरिया टोल के सिकिल यादव
कजियानी के अरविंद प्रसाद
नव टोलिया के अवधेश कुमार साफी
नयागांव (केवटी) के राजेंद्र मिश्र, शत्रुघ्न साह
पैगंबरपुर के राजा राम
शंभूनाथ साह आदि
एमएलसी घनश्याम ठाकुर का बड़ा आश्वासन
विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) घनश्याम ठाकुर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा:
बिहार सरकार ने नहरों के कायाकल्प की स्वीकृति दी है।
1970 से खुदाई के बावजूद कई छोटी नहरों तक पानी नहीं पहुंचा, जिससे धान की रोपनी बाधित हुई है।
किसानों से आग्रह किया गया कि वे स्थानीय समस्याओं व सुझावों को लिखित रूप में दें।
उन्होंने 26 जनवरी तक सिंचाई जल उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने परजुआर से परसौनी तक नहरों पर अतिक्रमण हटाने की भी चेतावनी दी।
अभियंता व मॉनिटरिंग टीम रही मौजूद
बैठक में मौजूद अन्य अधिकारियों में शामिल थे:
जल संसाधन विभाग, पटना से मॉनिटरिंग अधिकारी स्मृति कुमारी
चारों अनुमंडल के SDO:
केवटी के प्रवीण कुमार रजक
कपिलेश्वर स्थान के आफताब आलम
कलुआही के हरिराम ठाकुर
बेनीपट्टी के अधिकारी
10 कनीय अभियंता भी उपस्थित रहे।
कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार ने किसानों की बात सुनकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।