मई,20,2024
spot_img

दरभंगा में 45 परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू, पढ़िए कहां-कहां हैं परीक्षा केंद्र

spot_img
spot_img
spot_img

रभंगा। जिला दंडाधिकारी, दरभंगा के आदेशानुसार अनुमंडल दंडाधिकारी, बेनीपुर की ओर आदेश पत्रक निर्गत करते हुए बताया गया कि बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा, 01 फरवरी से 14 फरवरी 2022 तक दो पालियों में होगी।

 

जानकारी के अनुसार,प्रथम पाली पूर्वाह्न 09ः30 बजे पूर्वाह्न से 12ः45 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 01ः45 बजे अपराह्न से 05ः00 बजे अपराह्न तक सदर अनुमंडल क्षेत्र स्थित 45 परीक्षा केन्द्र यथा-सी एम साइंस कॉलेज दरभंगा, सीएम कॉलेज दरभंगा, मारवाड़ी कॉलेज दरभंगा, एमआरएम कॉलेज दरभंगा, आरएनएम बालिका उच्च विद्यालय लहेरियासराय, दरभंगा, एमएआरएम उच्च विद्यालय लालबाग, दरभंगा, बी के डी राजकीय बालक उच्च विद्यालय

(जिला स्कूल) दरभंगा, राज उच्च विद्यालय दरभंगा, एलसीएस (लोहिया चरण सिंह) कॉलेज दरभंगा, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल लक्ष्मीसागर दरभंगा, मिल्लत कॉलेज दरभंगा, एमके कॉलेज लहेरियासराय दरभंगा, एन झा महिला कॉलेज, लहेरियासराय दरभंगा, महात्मा गांधी कॉलेज दरभंगा, आरबी जालान कॉलेज दरभंगा, एमएल एकेडमी लहेरियासराय दरभंगा, केएस कॉलेज लहेरियासराय दरभंगा, शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय लहेरियासराय दरभंगा, मारवाड़ी उच्च विद्यालय दरभंगा, एमएमटीएम कॉलेज दरभंगा, सुंदरपुर उच्च विद्यालय बेला दरभंगा, सर्वोदय उच्च

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Manigachi News| पूजा में शामिल होने जा रहे Ram Narayan Mahato की ट्रक से कुचलकर मौत

विद्यालय गंगासागर दरभंगा, देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय दरभंगा, हैरो इंग्लिश स्कूल कटहलबाड़ी दरभंगा, एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा, न्यू होराईजन पब्लिक स्कूल अलफगंज कादीराबाद, दरभंगा, ब्रिलिएंट एकेडमी, रानीपुर दरभंगा, पब्लिक स्कूल लालबाग दरभंगा, डॉ जाकिर हुसैन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज लहेरियासराय

दरभंगा,ऑपटिमम इंटरनेशनल स्कूल भीगो, दरभंगा, रामाश्रय राय पब्लिक स्कूल दरभंगा,नोटेडम इंटरनेशनल स्कूल भैरापट्टी गंज दरभंगा, एचबी सोगरा हसन मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय दरभंगा, होली मिशन पब्लिक स्कूल जीएन गंज दरभंगा, कर्पूरी ठाकुर उच्च विद्यालय लहेरियासराय दरभंगा, माउंट समर कन्वेंट स्कूल केएमटेक लहेरियासराय दरभंगा, एकरा एकेडमी बीबी पाकर दरभंगा, एम के विद्यापति उच्च विद्यालय लहेरियासराय दरभंगा, मुकुंदी चौधरी

उच्च विद्यालय कादीराबाद, दरभंगा, एन भी इंग्लिश स्कूल लहेरियासराय, पूर्वांचल उच्च विद्यालय, रायसाहेब पोखर लहेरियासराय दरभंगा, कैप्टन इंटरनेशनल स्कूल रसूलपुर अल्लपट्टी गुमती के निकट दरभंगा,सल्फिया पब्लिक स्कूल भिगो दरभंगा, उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय मथुरापुर, कबीरचक दरभंगा में आयोजित की गई है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani Lok Sabha Election LIVE 🔴| केवटी में लंबी लाइन...वोटिंग की अच्छे पैदावार के शुभ संकेत...

परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सुचारुपूर्वक संचालन कराने हेतु प्रत्येक परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्र के आस-पास 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त सभी परीक्षा केन्द्रों पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सदर अनुमण्डल के अनुमण्डल दण्डाधिकारी स्पर्श गुप्ता द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 1973(2) की धारा -144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपरोक्त सभी परीक्षा केंद्रों के आस-पास 500 गज की परिधि में परीक्षा तिथि को निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है।

इस आदेश के तहत संबंधित सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज के व्यासार्द्ध (परिधि) में शांति भंग करने के उद्देश्य से पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने, आग्नेयास्त्र या अन्य घातक हथियार, विस्फोटक आदि लेकर चलने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। वहीं 07ः00 बजे पूर्वाह्न से 06ः00 बजे अपराह्न तक ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग एवं उपयोग भी निषिद्ध किया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News।Darbhanga Court News| शराब का सजायाफ्ता.... घनश्यामपुर का Liquor Smuggler सरोज Convicted, घर से शराब बेचने में 5 साल के लिए अंदर

परीक्षा केन्द्रों के अन्दर मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, ग्राफ पेपर, चार्ट, इलेक्ट्रोनिक पेन/घड़ी, पेजर, सेल्युलर फोन, ए.टी.एम. कार्ड एवं अन्य कोई भी इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सुसंगत धाराओं के तहत क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।  यह आदेश परीक्षा ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/आरक्षी एवं सैन्य बल, सरकारी पासधारी, शवयात्रा, धार्मिक जुलूस, शादी-विवाह के कार्यक्रम में शामिल व्यक्तियों के मामले में शिथिल रहेगा।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें