back to top
24 नवम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा के कमतौल से बड़ी खबर, ग्रामीणों ने दिखाई दिलेरी…सीतामढ़ी के दो अपराधियों को हथियारों के साथ दबोचा, CRIME की योजना बनाने बाइक से जा रहे थे 5 अपराधी, तीन अब भी फरार

spot_img
spot_img
spot_img
कमतौल, देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत स्थित कदमचौक पर मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में तेज गति से जा रहे दो बाइक सवार सीतामढ़ी के दो के अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। दोनों अपराधी सीतामढ़ी जिला के नानपुर थाना क्षेत्र के बुधनगरा गांव निवासी मदन साह के 22 वर्षीय पुत्र किशन कुमार और हितलाल चौपाल के 22 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार को  ग्रामीणों ने पकड़ कर हथियार समेत कमतौल पुलिस के हवाले किया है।

बताया जाता है कि ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत के दो नंबर वार्ड होकर बिना नंबर की एक पल्सर और एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार कुल पांच युवक काफी तेजी से बेतरिके भाग रहे थे। जिसे देख ग्रामीणों को संदेह हुआ तो इसकी सूचना उनलोगों ने कदम चौक पर मौजूद लोगों को दी।

वहां मौजूद लोगों ने जब बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, तो दो बाइक पर सवार पांचों अपराधी भागने का प्रयास करने लगे। इसी क्रम में एक अपराधी के कंधे में लटका एक बैग लोगों के हाथ लग गया। बैग खोलकर देखने पर उसमें एक लोडेड देसी कट्टा पाया गया।
अपना बैग वापस लेने के लिए पांच में से दो अपराधी पल्सर बाइक घुमाकर वापस कदम चौक पहुंचे, जिसके बाद वहां पर  आक्रोशित भीड़ ने दोनों अपराधियों की जमकर धुनाई की। वहीं मामले को बिगड़ता देखकर  स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी वहां से भाग निकले।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही कमतौल थानाध्यक्ष बरुण कुमार गोस्वामी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां से दोनों अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में पूछे जाने पर कमतौल थानाध्यक्ष बरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक मदन साह और विक्रम कुमार के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।
वहीं पकड़े गए युवकों ने बताया कि दोनों अपने साथियों के साथ बीती रात अहियारी गोट निवासी सुरेश साह के यहां बारात आया था। वहां से लौटने के क्रम में,लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। जबकि उनके तीन अन्य साथी स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर भाग निकले।
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -