

घनश्यामपुर | घनश्यामपुर प्रखंड के ग्राम सोनहद में इस वर्ष भी परंपरागत भव्यता के साथ पांच दिवसीय काली पूजनोत्सव की शुरुआत हुई। श्री श्री 108 नव काली पूजा समिति सोनहद द्वारा आयोजित इस उत्सव की शुरुआत भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ की गई।
भव्य कलश शोभा यात्रा से हुई शुरुआत
सुबह 9 बजे काली मंदिर परिसर सोनहद से यात्रा आरंभ हुई, जो कोर्थू होते हुए कमला नदी के रुचीघाट तक पहुंची। वहां से पवित्र जल भरकर यात्रा पुनः मंदिर परिसर लौटी।
सैकड़ों कुंवारी कन्याओं ने लिया हिस्सा
इस शोभायात्रा में सैकड़ों कुंवारी कन्याएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर पवित्र कलश लेकर शामिल हुईं। पूरा वातावरण भक्ति गीतों और देवी स्तुति से गूंज उठा।
प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीण भी रहे शामिल
इस शोभायात्रा में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी भाग लिया। यात्रा के बाद माता काली की पूजा-अर्चना, आरती और प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ।
श्रद्धालुओं में दिखा उल्लास
आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था। सभी ने शांतिपूर्ण और सामूहिक भाव से इस उत्सव में भाग लिया।
आयोजन समिति के सदस्य
इस अवसर पर अमित भारद्वाज, रौशन भारद्वाज, शंकर जी, मुरारी झा, प्रेम चंद्र झा, केशव झा, हरिमोहन झा, सोनू झा, विक्की झा, धीरज कुमार झा, गौतम चौधरी सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।








