Darbhanga | 24 मार्च 2025 (सोमवार) की रात 11:00 बजे से सुबह 04:00 बजे तक, 11kV स्टेशन फीडर में पुअर होम चौक के पास 11kV रिकनडक्टिंग का कार्य किया जाएगा।
इसमें 11kV तार बदले जाएंगे, जिसके कारण निम्नलिखित क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी:
🔹 पुअर होम चौक
🔹 लॉ कॉलेज
🔹 रिलायंस ऑफिस
🔹 राजकुमारगंज
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे समय रहते आवश्यक तैयारी कर लें और बिजली कटौती के दौरान असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक उपाय करें।
यह भी पढ़ें DMCH पावर सबस्टेशन @Darbhanga में 5 घंटे की बिजली कटौती, जानें डिटेल –
https:/news/bihar/darbhanga/5-hours-power-cut-in-dmch-power-substation-darbhanga-know-the-details/149305/