Darbhanga Police Action में, Car से 5 Lakh नगद जब्त, जानिए क्या है Madhubani Connection! Read Now
दरभंगा, लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बजते ही दरभंगा पुलिस एक्शन में दिखने लगी है। आज वाहन जांच के क्रम मब्बी पुलिस को एक कार से पांच लाख रुपये नगद बरामद किए है।
जानकारी के अनुसार मब्बी थाना की पुलिस ने दिल्ली मोड़ के पास से वाहन जांच के क्रम में मधुबनी जा रहे कार से चेकिंग के दौरान पांच लाख रुपये लगद बरामद कर पकड़े गए व्यक्ति को मब्बी थाना पर पूछताछ करने में लगी हुई है।
बताया जाता कि रुपये के साथ पकड़ा गया व्यक्ति ठेकेदारी व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। वह अपने मजदूरों को भुगतान करने जा रहे थे। इस दौरान दरभंगा में पकड़े गए है।
जानकारी के अनुसार मब्ब ओपी क्षेत्र के दिल्ली मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान कार से पांच लाख रुपये नगद बरामद हुई है। आदर्श आचार संहिता शुरू होते ही पहले बार इतनी बड़ी रकम बरामदगी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। बताया जा रहा है कि दण्डाधिकारी सह दरभंगा नगर निगम के जेई प्रभात कुमार की उपस्थिति में पुलिस वाहन चेकिंग कर रहा था।
इसी दौरान कार संख्या – बीआर 06 बीटी – 7244 को पुलिस द्वारा चेकिंग के लिये रोका गया। चेकिंग के क्रम में वाहन से प्लास्टिक के श्रृंगार बॉक्स में नोटों की गड्डी भड़ी मिली। इसे जप्त कर थाना लाया गया। दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के समक्ष गिनती में पांच लाख नगद पाया गया। हालांकि यह पैसा मुजफ्फरपुर के संवेदक रंधीर कुमार का बताया जा रहा है ।
पैसा संवेदक का भांजा अंकित कुमार मुजफ्फरपुर से जयनगर के लिये जा रहा था। उन्होंने बताया कि जयनगर में ग्रामीण कार्य विभाग योजना के तहत सड़क का निर्माण चल रहा है ।वहां लेवर पेमेंट के लिये नगद पैसा लेकर जा रहे थे।
इधर दंडाधिकारी का कहना है कि दिल्ली मोड़ के पास वाहन चेकिंग में कार से पांच लाख नगद रुपये बराबर हुई है। इसे सीज कर रखा गया है ।अब यह जांच का विषय है। जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पायगा। मब्बी ओपी अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट चुकी है।