back to top
10 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga Election @RJD में भूचाल, अति पिछड़ा के 50 नेताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा, टिकट बंटवारे में ‘उपेक्षा’ बनी ‘बारूद’

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

प्रभाष रंजन, दरभंगा। विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजद (RJD) में टिकट वितरण को लेकर असंतोष खुलकर सामने आ गया है। अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ से जुड़े करीब 50 नेताओं ने टिकट बंटवारे में उपेक्षा और पक्षपात का आरोप लगाते हुए सामूहिक इस्तीफा दे दिया।

दरभंगा में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में नाराज नेताओं ने कहा कि राजद ने अति पिछड़ा समाज को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया, लेकिन जब प्रतिनिधित्व देने की बारी आई, तो उन्हें दरकिनार कर दिया गया।

“विचारधारा नहीं, चापलूसी और धनबल का बोलबाला” – डॉ. कुमार गौरव

राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. कुमार गौरव ने मीडिया से बात करते हुए कहा,

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में धान काटने से मजदूरों का तौबा, कहा ठहरे हुए पानी और कीचड़ में कटाई, हम से ना हो पाएगा

“हम अति पिछड़ा समाज वर्षों से राजद के लिए खून-पसीना बहा रहे थे, लेकिन टिकट बंटवारे में हमें पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया। अब पार्टी में विचारधारा नहीं, बल्कि व्यक्ति-विशेष की चापलूसी और आर्थिक ताकत का बोलबाला है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि दरभंगा जिले के कुछ नेता केवल अपने और अपने परिवार के हित साधने में लगे हैं, जबकि समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है।

“सर्वे और सामाजिक भागीदारी का वादा सिर्फ भाषणों तक सीमित”

कुमार गौरव ने आगे कहा कि चुनाव से पहले कहा गया था कि टिकट सर्वे रिपोर्ट और सामाजिक भागीदारी के आधार पर दिया जाएगा, लेकिन

“सभी घोषणाएं केवल मंच तक सीमित रह गईं। अति पिछड़ा समाज की हिस्सेदारी की बातें सिर्फ भाषणों में सुनाई दीं।”

भोला सहनी बोले – अब करेंगे सम्मानजनक राजनीति

पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष एवं वरिष्ठ राजद नेता भोला सहनी ने कहा,

“पार्टी में समर्पित और ईमानदार कार्यकर्ताओं का मनोबल लगातार टूट रहा है। अब हम सम्मानजनक राजनीति करेंगे, अपमानजनक समझौते नहीं।”

उन्होंने कहा कि इस तरह का असंतोष आने वाले चुनाव में राजद के प्रदर्शन पर सीधा असर डालेगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में श्री राधावल्लभ ने कहा, कलयुग में भगवान ही सहारा

50 से अधिक नेताओं ने छोड़ी पार्टी की सदस्यता

इस्तीफा देने वालों में प्रमुख नाम शामिल हैं —
भोला सहनी, डॉ. कुमार गौरव, गोपाल लाल देव, राम सुंदर कामत, सुशील सहनी, देवन सहनी, राजाराम लालदेव, प्रीति कुमारी, अजय सहनी, रूपेश कुमार दास, पिंटू यादव, सुनील कुमार महतो समेत 50 से अधिक नेताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में डायन डायन का खेल, पीट गई 3 बच्चों की मां

स्थानीय राजनीतिक हलकों में हलचल

राजद में मचा यह घमासान पार्टी के भीतर गहराते असंतोष को उजागर करता है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह इस्तीफा न केवल राजद के लिए चुनौती है, बल्कि महागठबंधन के जातीय समीकरणों पर भी असर डाल सकता है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में धान काटने से मजदूरों का तौबा, कहा ठहरे हुए पानी और कीचड़ में कटाई, हम से ना हो पाएगा

जाले | जाले प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश खेतों में इस समय पानी भरा हुआ...

Darbhanga में सैनिक की पुस्तैनी जमीन पर फसाद, अपने ही निकले बेगाने

जाले | जाले प्रखंड के रेवढ़ा गांव में पुस्तैनी जमीन को लेकर दो भाइयों...

Darbhanga के बेनीपुर में सलाखों तक पहुंची कानून की अलख , बंदियों ने जाना अपना हक

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर | राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर उपकारा बेनीपुर...

Darbhanga में डायन डायन का खेल, पीट गई 3 बच्चों की मां

जाले | नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 भटपोखरा में एक तीन बच्चों की...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें