जाले | आगामी 29 अक्टूबर को दोघरा में आयोजित होने वाले 59वें महावीरी झंडा महोत्सव को लेकर रविवार को दोघरा महावीरी झंडा समिति के विभिन्न पदों के चुनाव हेतु ग्रामीणों की बैठक संपन्न हुई।
बैठक और पदाधिकारियों का चयन
बैठक का आयोजन राम जानकी मंदिर परिसर में हुआ और इसकी अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र यादव ने की।
विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से नरेश पासवान को झंडा समिति का नया अध्यक्ष चुना गया।
उपाध्यक्ष पद के लिए नागेन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष पद के लिए लक्ष्मण बैठा, सचिव पद के लिए मनीष महतो, और मेला प्रभारी पद के लिए ब्रजेश यादव का चयन हुआ।
महोत्सव का विवरण
इस महोत्सव में दोघरा सहित लतराहा, नगरडीह, चकमिल्की और सीतामढ़ी जिले के बोखरा प्रखंड के सौरिया गांव के महावीरी झंडे जुलूस के साथ दोघरा में इकट्ठा होते हैं।
महावीरी झंडों का मिलान समारोह संपन्न होने के बाद, सभी झंडे अपने-अपने गांव लौट जाते हैं।
उक्त अवसर पर दूर-दराज के ग्रामीणों की भारी उपस्थिति देखने को मिली।