
रूपेश मिश्रा, घनश्यामपुर, दरभंगा। दरभंगा का शनिवार अमंगल रहा। आज सुबह से बीच दोपहर तक डूबने से 6 लोगों की मौत हो गई। इसमें अधिकांश बच्चे और किशोर थे। वही एक का कोई पता नहीं चल पाया है। प्रखंड के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र में चार, कुशेश्वरस्थान में हालांकि किशोरी की डूबने से आशंका है, तलाश चल रही है जहां वह अपनी सहेलियों के साथ नदी पार कर रही थी। वही सिंहवाड़ा और कमतौल में एक एक मौत हुई है। देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कसरौर बसौली गांव से गुजर रही कमला नदी में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। नदी के बेलाही घाट पर नहाने के दौरान एक लड़के और तीन लड़कियों सहित चार नाबालिग बच्चे डूबकर मौत के शिकार हो गए।
रोहित तांती ने बचाने की कोशिश की, खुद भी डूब गए
हादसे के दौरान सड़क से गुजर रहे रोहित तांती ने बच्चों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। लेकिन गहरे पानी में चले जाने से उनकी भी मौत हो गई। इस तरह हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई।
राहुल और प्रवीण ने दिखाई बहादुरी
गांव के राहुल और प्रवीण ने हिम्मत दिखाते हुए पानी में कूदकर सरस्वती कुमारी को डूबने से बचा लिया। उनकी इस बहादुरी की ग्रामीणों और प्रशासन द्वारा जमकर सराहना की जा रही है।
प्रशासन ने शव निकाले, ग्रामीणों में आक्रोश
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया और गोताखोरों की मदद से सभी शवों को नदी से बाहर निकाला गया। मौके पर गौरा बौराम अंचल के राजस्व कर्मचारी प्रभात कुमार यशवाल, थाना प्रभारी अजीत कुमार झा और पंचायत के मुखिया रंजीत झा पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
मृतकों की पहचान
रोहित तांती (युवक)
अंशु कुमारी (6 वर्ष)
लक्ष्मी कुमारी (15 वर्ष)
शीतल कुमारी (14 वर्ष)
गम में डूबे परिवार
मृतकों के परिजनों के रोते-बिलखते चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। स्थानीय लोग भी इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध रह गए।
थाना प्रभारी अजीत कुमार झा ने कहा –
“यह बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली घटना है। परिजनों को सांत्वना दी गई है और हर संभव मदद प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।”