

आंचल कुमारी। Darbhanga News। कमतौल के बंद घर का राज। 70 कार्टन विदेशी (70 cartons of liquor found in locked house of Kamtaul in Darbhanga) शराब जब्त| अंतरजिला शराब तस्करी (Inter-district liquor smuggling exposed, two arrested) का खुलासा, दो गिरफ्तार|
कमतौल में बड़े पैमाने पर अंतर जिला शराब तस्करी का खुलासा
कमतौल में बड़े पैमाने पर अंतर जिला शराब तस्करी का खुलासा हुआ है। जहां, नगर पंचायत अहियारी के वार्ड नौ में रविवार को पुलिस ने सत्यम कुमार गोलू के घर छापेमारी कर 70 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। छापेमारी में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पंकज कुमार, प्रशिक्षु एसआई राहुल कुमार, एसआई मो. जियाउद्दीन समेत पुलिस बल शामिल थे।
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर नौ निवासी सत्यम कुमार उर्फ़ गोलू के घर छापेमारी में सामने के एक बंद घर से 70 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुआ। मौके से भाग रहे दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुजफ्फरपुर के जजुआर के प्रमोद, अहियारी के गोलू
वहीं, शराब लेकर आए बोलेरो को भी जब्त किया गया है। एक तस्कर की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के जजुआर निवासी प्रमोद यादव और दूसरे की पहचान अहियारी निवासी सत्यम कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है।
70 में 14 कार्टन एटपीएम गोल्ड, 56 ऑफिसर च्वाइस ब्रांड
70 कार्टन में 14 कार्टन एट पीएम गोल्ड व 56 कार्टन ऑफिसर च्वाइस ब्रांड की (कुल 604 लीटर 800 मिली) विदेशी शराब है। शराब की खेप उतार रहे बोलेरो को जब्त किया गया है। गिरफ्तार दोनों तस्कर से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।








