दरभंगा | शहर के कर्पूरी चौक ग्राउंड के पास गुरुवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार टैंकर ने 70 वर्षीय पार्वती देवी को कुचल दिया। वे दुकान बंद कर अपने घर लौट रही थीं, तभी यह दुर्घटना हुई। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं और फिलहाल डीएमसीएच (DMCH) में भर्ती हैं। हालत नाजुक बनी हुई है।
बेटे संग चलाती थीं चाय की दुकान
पार्वती देवी अपने बेटे के साथ कर्पूरी चौक पर छोटी सी चाय दुकान चलाती हैं। रोज़ की तरह दुकान बंद कर वे घर लौट रही थीं, तभी पास से गुजर रहे टैंकर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
पटना रेफर, लेकिन पैसे नहीं
घायल पार्वती देवी को तुरंत डीएमसीएच लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया। लेकिन परिजनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे अब तक उन्हें पटना नहीं ले जा सके हैं। उनके बेटे का कहना है कि,
“इलाज के लिए पैसे नहीं हैं… प्रशासन मदद करे, नहीं तो मां को हम यहीं खो देंगे।“
स्थानीय लोगों ने की मांग
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मदद की मांग की है। ग्रामीणों ने दरभंगा में ही इलाज की उचित व्यवस्था करने और दुर्घटना के जिम्मेदार टैंकर चालक की गिरफ्तारी की मांग उठाई है।