Darbhanga News|Kamtaul News|extortion का बड़ा मामला सामने आया है। जहां, रंगदारी में 75 हजार कैश और 15 kg मछली लूट की बड़ी वारदात रतनपुर में हुआ है। वहीं, विरोध करने पर हसुंआ से काट डाला। ऊपर से धमकी देते चले गए, देख लेंगे। वारदात की एफआईआर स्थानीय थाना में दर्ज करते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया तहकीकात चल रही है।
Darbhanga News|Kamtaul News|रंगदारी में मछली और कैश नहीं देने पर रतनपुर के सुरेश कुमार सहनी के साथ बड़ी आपराधिक वारदात
यानि, कमतौल में अपराध बढ़ गए हैं। ताजा मामला, रंगदारी और लूट का है। जहां, रंगदारी में मछली और कैश नहीं देने पर रतनपुर के सुरेश कुमार सहनी के साथ बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम (75 thousand cash and fish looted in extortion in Darbhanga) दिया गया है। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया है जब वह अपने व्यवसाय में जुटे थे। जहां, अवनीश ठाकुर समेत कई लोगों ने आकर उनके साथ लूटपाट की है। विरोध करने पर जमकर पीटा। फिर हंसुआ से वार कर जख्मी कर दिया।
Darbhanga News|Kamtaul News| थाना में एफआईआर
जानकारी के अनुसार, रतनपुर के सुरेश कुमार सहनी ने इस मामले में स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें, गांव के ही अवनीश ठाकुर समेत सात लोगों को नामजद किया है। दर्ज एफआईआर में सुरेश सहनी ने कहा है कि रंगदारी में नकद और मछली मांगा गया था। नहीं देने पर अवनीश ठाकुर समेत इन सातों ने उस समय मेरे साथ लूटपाट को अंजाम दिया जब मैं बुधवार को कुमारी पोखर रतनपुर में शिकारमाही कर मछली की बिक्री कर रहे थे।
Darbhanga News|Kamtaul News| जाते-जाते देख लेने की धमकी देकर भी गए हैं।
उन्होंने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि रंगदारी में इन लोगों ने पंद्रह किलो मछली के साथ पचहत्तर हजार रुपए लूटकर चलते बने। इसका जब विरोध किया तो पहले तो दबाव बनाया। फिर गाली गलौज करते हुए मेरी पिटाई कर दी। यहां तक कि हंसुआ से वार कर जख्मी कर दिया। वहीं, बिक्री के पचहत्तर हजार रुपए और पंद्रह किलो मछली लेकर चले गए। वहीं, जाते-जाते देख लेने की धमकी देकर भी गए हैं। वारदात की एफआईआर स्थानीय थाना में दर्ज करते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया तहकीकात चल रही है।