

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की अधिसूचना जारी हुए एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन महागठबंधन (Grand Alliance) अब तक अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं कर सका है।
वहीं, राजग (NDA) समर्थित जदयू उम्मीदवार विनय कुमार चौधरी ने आज 80 बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन का पर्चा दाखिल किया, जिससे क्षेत्र में चुनावी हलचल तेज हो गई है।
सात प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
गुरुवार को बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल सात उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए, जबकि एक प्रत्याशी ने बुधवार को पर्चा दाखिल किया था।
नामांकन करने वालों में शामिल हैं:
जदयू समर्थित राजग उम्मीदवार: विनय कुमार चौधरी
निर्दलीय प्रत्याशी: अवधेश कुमार झा, प्रमिला झा, विद्यानंद राम, मोहम्मद इम्तियाज, सिया लखन यादव
जनसूराज पार्टी से: अमरेश कुमार अमर
बुधवार को नामांकन दाखिल करने वाले: चुन चुन झा
अलीनगर से एक मात्र उम्मीदवार ने दाखिल किया पर्चा
81 अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से मिथिलाबादी पार्टी के संजय कुमार झा ने एक मात्र प्रत्याशी के रूप में नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।
नामांकन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया जारी
80 बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार झा ने बताया कि
गुरुवार को डॉ. एस. एम. अली इमाम, प्रमोद पासवान, अमरजी मिश्रा एवं मिथिलेश चौधरी ने नामांकन शुल्क जमा कर नाजिर रसीद प्राप्त की है।
निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने बताया
वहीं नगर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को 10 संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन शुल्क जमा कर नजारत रसीद प्राप्त की है।








