

प्रभास रंजन, दरभंगा। दीपावली, काली पूजा एवं छठ पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था (law & order) बनाए रखने में लापरवाही बरतने पर एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जल रेड्डी ने बड़ी कार्रवाई की है।
उन्होंने 8 महिला सिपाहियों को निलंबित (suspended) करते हुए विभागीय कार्रवाई (departmental inquiry) की अनुशंसा की है।
त्योहारों पर सुरक्षा के लिए लगाई गई थी ड्यूटी
जानकारी के मुताबिक, बीएमपी-13 की महिला सिपाहियों सहित कई पुलिसकर्मियों को दरभंगा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों (police station areas) में त्योहारों के दौरान तैनात किया गया था।
इन पुलिसकर्मियों को दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
एसएसपी ने लिया सख्त संज्ञान
विश्वविद्यालय थाना, थाना बहादुरपुर, और अर्चक थाना क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान कई महिला सिपाही अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित (absent from duty) पाई गईं।
तीनों थानाध्यक्षों ने इस बात की रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी, जिसके बाद एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और निलंबन की अनुशंसा की।
इन महिला सिपाहियों पर गिरी गाज
निलंबित महिला सिपाहियों के नाम इस प्रकार हैं —
कंचन कुमारी (2023), सुरुचि कुमारी (2024), संगीता कुमारी (1388), बबली कुमारी (2030), श्वेता (2363), कोमल कुमारी (2361), नीतू कुमारी (1971) और ममता कुमारी (1641)।
सभी के खिलाफ विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू (disciplinary action initiated) कर दी गई है।
एसएसपी का संदेश – ड्यूटी में कोताही बर्दाश्त नहीं
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जल रेड्डी ने साफ कहा है कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता (negligence or indiscipline) को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने चेतावनी दी है कि पुलिस बल की साख (reputation of police force) और जन सुरक्षा (public safety) सर्वोच्च प्राथमिकता है।








