
जाले, दरभंगा। जाले थाना क्षेत्र में एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। मुरैठा निवासी स्व. बालमिकी शर्मा के पुत्र संजय कुमार (56 वर्ष) ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि बीते 20 अगस्त की शाम लगभग 8 बजे उनके साथ हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की।
संजय कुमार ने बताया
वे स्टेट बैंक, कमतौल शाखा से ₹36 हजार नकद निकालकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान जोगियारा–कमतौल सड़क पर मंबल की चाय दुकान के पास बाइक से उतरकर पैदल घर की ओर बढ़ रहे थे।
8 बदमाशों ने किया हमला
संजय कुमार के अनुसार, पावरग्रिड के पास दो बाइक पर सवार 4 युवक पहले से मौजूद थे। तभी पीछे से दो और बाइक पर 4 युवक पहुंचे और घेर लिया। बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें थप्पड़ मारा और पिस्तौल सटाकर लूटपाट की।
गले से दो भर सोने की चेन छीनी गई
जेब से ₹36,000 नकद निकाला गया
धमकी दी गई कि पुलिस को जानकारी देने पर जान से मार देंगे
एक लुटेरे की हुई पहचान
आवेदन में बताया गया है कि बदमाशों में से एक की पहचान राज किशोर ऊर्फ बुलेट, पिता उपेन्द्र मिश्र, निवासी जगवन गांव, फतौना थाना (मधुबनी) के रूप में की गई है। पीड़ित का दावा है कि वह बाकी 7 लुटेरों को भी पहचान लेंगे।
थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया
थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जिम्मेदारी एसआई भरत कुमार को सौंपी गई है।