Darbhanga News। दरभंगा में सेक्स के विदेशी व्यापार एक्पोज होने के बाद 80 लोग पुलिस रडार पर| दरभंगा में सेक्स के विदेशी व्यापार के कनेक्शन उजागर होने के बाद स्थानीय पुलिस एकदम सतर्क हो गई है।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
विदेशी महिलाओं समेत अन्य राज्यों की महिलाओं के साथ अय्याशी करने वाले लोगों पर पुलिस ( 80 people on police radar after foreign sex trade exposed in Darbhanga) जल्द नकेल कसने जा रही है। इसके लिए जल्द ही पुलिस की कार्रवाई बड़े स्तर पर होने वाली है।
Darbhanga News। मोबाइल नंबर और फोटो बरामद किया गया है
जानकारी के अनुसार, देह व्यापार में संलिप्त सोनू कुमार व उसकी पत्नी छोटी देवी सहित कई के मोबाइल से मोबाइल नंबर और फोटो बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि शहर के लगभग 70 से 80 लोगों के मोबाइल नंबर पुलिस ने सोनू और छोटी देवी साइट
होटल प्रबंधन के मोबाइल से निकाला है। कई महिलाओं के भी फोटो निकाले गए हैं। जल्द ही इन लोगों का मोबाइल नंबर खंगाले जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Darbhanga News। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि अब शहर के थाना क्षेत्र में आने वाले होटल में की जाएगी छापामारी। यदि होटल प्रबंधक व होटल मालिक को गलत करते पाया गया तो उन पर भी कार्रवाई होगी। पकड़े गए देह व्यापार में शामिल सोनू व उसकी पत्नी छोटी देवी ने दरभंगा के कई नामचीन होटलों के नाम बताए थे, जहां देह व्यापार का कार्य होता है। पुलिस उनकी निशानदेही पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Darbhanga News। होटल के संचालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
हालांकि, यह होटल पर पहले भी कई बार पुलिस की ओर से छापेमारी की जा चुकी है। इन लोगों ने बड़े होटल का नाम नहीं बताया है। इसके पीछे जो भी कारण रहा हो। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय एक होटल के संचालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई है, लेकिन वह फरार बताया जा रहे हैं।