Darbhanga News|Inspiration English School में मिला दारू का जखीरा…जहां, स्कूल को शराब का गोदाम बनाकर रखा गया था। मामला, दरभंगा सदर थाना क्षेत्र के गंगवाड़ा क्रांति चौक का है। जहां,इंस्पिरेशन इंग्लिश स्कूल परिसर से भारी मात्रा में देसी शराब (A cache of liquor found in Darbhanga’s Inspiration English School) बरामद करते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सदर थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि स्कूल परिसर में छापेमारी के दौरान शराब का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है।
Darbhanga News| सदर थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया
जानकारी देते सदर थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 3:30 बजे गश्ती गाड़ी को सूचना मिली कि स्कूल में शराब का कारोबार चल रहा है। जानकारी मिलते ही स्कूल परिसर में छापेमारी की गई। इस दौरान करीब 630 लीटर देसी सोफिया नेपाली बरामद हुआ है।
Darbhanga News| स्कूल परिसर में शराब रखकर चल रहा था कारोबार
वहीं थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि शराब कारोबारी गंगवाड़ा निवासी स्व. जगदीश महतो के पुत्र मोनू महतो और सोनू महतो की ओर से स्कूल परिसर में शराब रखकर शराब का कारोबार करते थे। दोनों शराब कारोबारी पर उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं में प्राथमिक की दर्ज की गई है। शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।