बेनीपुर। थाना क्षेत्र के जरिसो गांव में मंगलवार कि देर शाम बच्चों के साथ खेलने के दौरान तालाब में डूबने से एक बच्चे कि मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जरिसो निवासी सुनील कुमार झा का 14 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार झा खेलने के दौरान तालाब में गिरकर डूब गया जिससे उनकी मौत हो गई।
Darbhanga News: लोगों ने बताया –
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक आशुतोष सहित चार लड़कों के साथ गांव के ही एक तालाब के भिंडा पर खेल रहा था,इसी बीच खेलते खेलते भिंडा के नजदीक आ गया तथा पैर पिछल गया जिसे वे तालाब में गिड़कर डूबकर मौत हो गई।बाकी बच्चे सब हल्ला करने जबतक लोग पहुंचते तब तक बहुत देर हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत कर शव को तालाब से निकाला गया ।एक वाहन से मृतक को अनुमंडलीय अस्पताल ले गया लेकिन बच्चे को नहीं बचा पाए।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया DMCH
अस्पताल के डॉक्टर ने बहेड़ा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दिया। पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जरूरी कागजात बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
इधर मृतक के परिवार में आशुतोष मौत कि खबर से कोहराम मच गया।उनके परिवार में विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा पुरा गांव में शोक कि लहर दौड़ पड़ी। बताते चलें कि आशुतोष चार भाई में सबसे छोटा था।
--Advertisement--