सतीश चंद्र झा, बेनीपुर। Darbhanga News| बेनीपुर के धरौरा चौक के रायजी सुधा मिल्क पार्लर से बाल श्रमिक मुक्त स्थानीय बेनीपुर के धरौरा चौक पर रायजी सुधा मिल्क पार्लर (Child labour |DeshajTimes.Com) पर धावा मारते हुए टीम ने एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा की अगुवाई में बेनीपुर प्रखंड (A child laborer freed from Benipur, Darbhanga) के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नवचंद्र प्रकाश के नेतृत्व में यह बड़ी कार्रवाई हुई है। जहां
Darbhanga News| बेनीपुर प्रखंड के विभिन्न दुकानों
जानकारी के अनुसार, बेनीपुर प्रखंड के विभिन्न दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में धावा दल की टीम ने बुधवार को सघन जांच अभियान चलाया।
इस दौरान रायजी सुधा मिल्क पार्लर जो धरौरा चौक पर है से एक बाल श्रमिक को (Child labour |DeshajTimes.Com) मुक्त कराया गया। मुक्त बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित कर निर्देशानुसार उन्हें बाल गृह में रखा गया
है। बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के तहत नियोजक के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।