होम Darbhanga Benipur Darbhanga News| Benipur News| धरौड़ा में वैश्वानर का खेल…सिलेंडर ब्लॉस्ट, एक दर्जन घर स्वाहा…Fire officer Dharam Dev Singh स्वयं पहुंचे मगर…कहां थमने वाली थी ये पछिया की लगी आग

Darbhanga News| Benipur News| धरौड़ा में वैश्वानर का खेल…सिलेंडर ब्लॉस्ट, एक दर्जन घर स्वाहा…Fire officer Dharam Dev Singh स्वयं पहुंचे मगर…कहां थमने वाली थी ये पछिया की लगी आग

0
Darbhanga News| Benipur News| धरौड़ा में वैश्वानर का खेल…सिलेंडर ब्लॉस्ट, एक दर्जन घर स्वाहा…Fire officer Dharam Dev Singh स्वयं पहुंचे मगर…कहां थमने वाली थी ये पछिया की लगी आग
Darbhanga News| Benipur News| Vaishwanar's game in Dharaura... Cylinder blast, a dozen houses destroyed... Fire officer Dharam Dev Singh himself arrived but... where was this Pachhiya fire going to stop? । DeshajTimes.Com

Darbhanga News| Benipur News| धरौड़ा ने गुरुवार को वैश्वानर का कोप झेला। इस तांडव के खेल में आग में विस्फोट हुए…सिलेंडर ने अग्नि को ऐसे लहकाया, एक दर्जन घर स्वाह हो गए।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

Darbhanga News| Benipur News|आग की भीषणता को रोकने…Fire officer Dharam Dev Singh स्वयं पहुंचे,मगर…

आग की भीषणता को रोकने…Fire officer Dharam Dev Singh स्वयं पहुंचे। मगर…कहां थमने वाली थी ये पछिया की लगी आग जो बेनीपुर के बहेड़ा थाना क्षेत्र के धरौड़ा में ऐसी फैल चुकी थी, एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए। इसमें,दिलीप राय का किराना दुकान भी शामिल है।

Darbhanga News| Benipur News| हर तरफ कुछ शेष बचा था तो आग की लपटें, उड़ती चिंगारी, धुंआ और पानी डालने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे मजबूर लोग

आग के बाद का नजारा, अफरातफरी, चीखें, भागदौड़ सबकुछ बेकार बेजार लग रहा था जहां आस-पड़ोस हर तरफ कुछ शेष बचा था तो आग की लपटें थीं, तेज उड़ती चिंगारी थी, धुंआ था और पानी डालने की हिम्मत नहीं जुटा पाने की टीस लिए मजबूर लोग थे। जो जहां था वहीं से आग का मंजर देखता, किस्मत को रो रहा था।

यह भी पढ़ें:  DCE Darbhanga की StartUp Culture Incentive: दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी के छात्रों को मिला Real-Time Industry-Relevant Education Exposure

Darbhanga News| Benipur News| अगल-बगल के अग्निशमन केंद्र से भी गाड़ी मंगवाईं, तब जाकर बेकाबू आग

जानकारी के अनुसार, सूचना मिलते ही अग्निशामक पदाधिकारी धर्म देव सिंह स्वयं अपने कर्मियों के साथ गाड़ी लेकर आग बुझाने पहुंच गए। लेकिन, आग की भयंकर स्थिति को देखते हुए उन्होंने अगल-बगल के अग्निशमन केंद्र से भी गाड़ी मंगवाएं तब जाकर आग पर काबू पाया गया।

Darbhanga News| Benipur News| गैस सिलेंडर भी ब्लॉस्ट हुआ, धरौंड़ा-बहेड़ी मुख्य पथ पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं

ग्रामीण ने स्थानीय स्तर पर दमकल की व्यवस्था कर आग बुझाने में मदद की। तब तक एक दर्जन घर जलकर राख हो चुके थे। इस दौरान एक गैस सिलेंडर भी ब्लॉस्ट हुआ। लेकिन, संयोग था। जान माल की कोई क्षति नहीं हुई। आग लगने के बाद धरौंड़ा-बहेड़ी मुख्य पथ पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस घटना में सब कुछ जल जाने के बाद पीड़ित परिवार के पास केवल शरीर पर जो वस्त्र था, वही मात्र बचा।

Darbhanga News| Benipur News| एसडीओ शंभुनाथ झा ने फौरन सीओ को कहा, जाइए… राहत मुहैया कराइए

पीड़ित परिवारों के सामने रहने-खाने का संकट हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी शंभुनाथ झा ने अंचलाधिकारी को अविलंब घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को राहत मुहैया करवाने का निर्देश दिया है। घटना में अगहन पासवान, पृथ्वी पासवान, पंडित दास, विंदे दास, दिलीप राय के किराना दुकान, रघुनाथ पासवान का अन्न वस्त्र, रामबाबू दास, सीताराम दास, चंद्रवली पासवान समेत दिनेश पासवान और प्रमोद पासवान का घर जलकर राख हो गया है।

error: कॉपी नहीं, शेयर करें