आंचल कुमारी। Darbhanga | दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 4 निवासी फेकन पासवान ने बजरंगी ठाकुर पर मारपीट, जातिसूचक गाली देने और 5,000 रुपये लूटने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
रंगदारी नहीं देने पर की मारपीट
➡ पीड़ित फेकन पासवान दिव्यांग हैं और कदम चौक पर फल की दुकान चलाते हैं।
➡ गुरुवार शाम 5 बजे आरोपी नशे की हालत में दुकान पर पहुंचा और रंगदारी के रूप में पैसे की मांग की।
➡ मना करने पर गाली-गलौज, मारपीट की और गल्ले से ₹5,000 लूटकर फरार हो गया।
पीड़ित को मिली जान से मारने की धमकी
✅ जख्मी हालत में पीड़ित को जाले रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
✅ शुक्रवार सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो आरोपी ने चार-पांच दिनों में हत्या की धमकी दी।
पुलिस कर रही मामले की जांच
➡ पीड़ित की शिकायत पर कमतौल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
➡ अनि सुभाष प्रसाद मामले की जांच में जुटे हैं।
➡ पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है, और पीड़ित ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।