सतीश झा। बेनीपुर में मिले एक साथ भारी मात्रा में Madhubani और Darbhanga के नशेबाज। जहां, बेनीपुर के बहेड़ा थाना पुलिस ने विभिन्न जगहों से आधा दर्जन से अधिक नशेबाज को गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष चंन्द्रकांत गौरी ने बताया
इस संबंध में थानाध्यक्ष चंन्द्रकांत गौरी ने बताया कि बहेड़ा के मोती साह, महादेव साह, लक्ष्मीपुर के सुमन कुमार झा, बेनीपुर के मो मंजूर,नंदापट्टी के हरिनंदन दास, घरौंडा के राम विनोद सदा उर्फ दुख हरण सदा और बासोपट्टी मधुबनी के विजय साह को नशे की हालत में गिरफ्तार किया।
अल्कोहल अधिक मात्रा में सेवन करने की पुष्टि, एफआइआर
गिरफ्तारी के बाद ब्रेथ एनलाइजर से उक्त सभी का जांच की। इसमें अल्कोहल अधिक मात्रा में सेवन करने की पुष्टि हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त सभी नशेबाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर संबंधित न्यायालय में भेज दिया गया है।