दरभंगा में लहेरियासराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्कॉर्पियो से 69 कार्टन देसी शराब बरामद, पुलिस जांच में जुटी
➡️ लहेरियासराय थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना पर कार्रवाई
➡️ 621 लीटर देसी शराब के साथ स्कॉर्पियो जब्त
प्रभास रंजन, दरभंगा, 11 फरवरी 2025
लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज मोहल्ले में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से 69 कार्टन देसी शराब बरामद की है। जब्त शराब की कुल मात्रा 621 लीटर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है और गाड़ी मालिक व ड्राइवर की तलाश जारी है।
गुप्त सूचना पर हुई बड़ी कार्रवाई
मंगलवार की सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी को सूचना दी कि बेलवागंज मोहल्ले में एक स्कॉर्पियो गाड़ी से भारी मात्रा में शराब की खेप लाई गई है। सूचना के बाद—
- एसएसपी ने टेक्निकल सेल को निगरानी के निर्देश दिए।
- लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार को कार्रवाई का आदेश दिया गया।
- दारोगा अमित कुमार ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर गाड़ी की जांच शुरू की।
गाड़ी लॉक थी, तोड़कर की गई जांच
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो स्कॉर्पियो गाड़ी लॉक थी। कुछ देर तक इंतजार करने के बाद भी कोई व्यक्ति गाड़ी के पास नहीं आया। इसके बाद—
- पुलिस ने गाड़ी का लॉक तोड़कर तलाशी ली।
- गाड़ी से 14 बोरा में रखे 69 कार्टून शराब बरामद किए गए।
- गाड़ी का नंबर (BR 30P 1283) दर्ज कर डीटीओ कार्यालय से जांच शुरू की गई।
शराब माफिया की तलाश में जुटी पुलिस
लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गाड़ी के मालिक और ड्राइवर की पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि—
- गाड़ी चोरी की हो सकती है, जिसकी जांच की जा रही है।
- मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
- शराब का कारोबारी बेलवागंज अंधेरियाबाग मोहल्ले का हो सकता है।
बिहार में शराबबंदी के बावजूद धड़ल्ले से तस्करी
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं। इस घटना ने एक बार फिर शराब तस्करी के संगठित नेटवर्क को उजागर किया है। पुलिस इस मामले में गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगा रही है।