बारिश के मौसम में भी अग्निकांड! दरभंगा के कटका में भीषण आग, परिवार और मवेशी झुलसे।रातों-रात राख हुआ पूरा घर! दरभंगा में आग ने ली मवेशियों की जान, मालिक गंभीर। आधी रात में उठीं लपटें! कटका में मवेशी और गृहस्वामी बुरी तरह झुलसे। बारिश में भी नहीं थमी आग की वारदातें। बारिश के बीच उठा धुएं का गुबार@सिंहवाड़ा,देशज टाइम्स।
दरभंगा के पकडीहार गांव में भीषण अग्निकांड, गृहस्वामी और दो मवेशी झुलसे
दरभंगा/सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स। जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कटका पंचायत के पकडीहार गांव में बीती रात भीषण आग लगने से भारी तबाही मची। इस हादसे में गृहस्वामी राजनंदन सदा, एक मवेशी और उसका बच्चा बुरी तरह झुलस गए।
आधी रात लगी आग, घर और सामान राख
राजनंदन सदा ने बताया कि वे खाना खाकर घर में सो रहे थे। अचानक आग की लपटें उठीं और धुआं फैलने लगा। जब तक वे संभल पाते, घर का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। घर में रखे खाने-पीने का सामान, जरूरी सामग्री और मवेशी भी आग की चपेट में आ गए।
ग्रामीणों ने रोकी आग की लपटें
घटना की सूचना पाकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपनी मेहनत से आग को फैलने से रोका। तब तक दो मवेशी और गृहस्वामी गंभीर रूप से झुलस चुके थे। झुलसे मवेशियों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
अग्निकांड की वजह स्पष्ट नहीं
अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई जारी है। आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है। स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण राजनंदन सदा के परिवार को सहायता उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं।
सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कलिगांव और कटका इलाका लगातार अग्निकांड की घटनाओं के लिए चर्चित रहा है। यहां बारिश के मौसम में भी आग लगने की वारदातें सामने आती रही हैं, जिसमें अब तक दर्जनों घर तबाह हो चुके हैं।