घनश्यामपुर देशज टाइम्स न्यूज। थाना क्षेत्र के बुढ़ेब गांव में दो दिन पूर्व दोपहर खाना पकाने के दौरान आग लगने से सात फूस का घर के साथ एक दुकान जलकर राख हो गया।
इस घटना में एक युवक बुरी तरह झुलस गए। जबकि दो बकरी की मौत आग से जलकर हो गई। आग लगने की घटना कमला बलान पश्चिमी तटबंध के फ्लैट में बसे परिवार के साथ हुई है।
आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक लोग कुछ समझ पाते फूस के घर धू-धू कर जलने लगे। ग्रामीणों ने निजी दमकल और अग्निशमन के सहयोग से आग पर काबू पाया।

इस घटना में आग से फूस के घर के साथ रूपेए की क्षति होने वाले लोगों में चिनाय चौपाल का 10 हजार नगद, विनोद चौपाल का 15 हजार, दो साइकिल की दुकान, दिनेश चौपाल का पल्सर बाइक तथा जेवर, मुकेश चौपाल का 10 हजार
नगद, अमित चौपाल का 25 हजार, रंजीत चौपाल की दो बकरी एवं 20 हजार नगद तथा बिंदेश्वर चौपाल का 30 हजार नकद सहित लाखों रुपए मूल्य के उपस्कर तथा सामान जलकर राख हो गया।

पीड़ितों ने बताया
कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर से किसी को कुछ भी बाहर निकालने का मौका नहीं मिल सका। इस संबंध में पूछने पर सीओ अशोक कुमार ने बताया कि पीड़ितों को पॉलीथिन सीट उपलब्ध करवा दिया गया है। हल्का कर्मचारी को शीघ्र जांच प्रतिवेदन देने का आदेश दिया गया है।जिससे पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा निर्धारित सहायता राशि का भुगतान जल्द किया जा सके।
You must be logged in to post a comment.