

प्रभास रंजन। दरभंगा बिग ब्रेकिंग | शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, चार सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप| दरभंगा नगर थाना क्षेत्र के हसन चक राज हाई स्कूल के पास देर रात भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिसके बाद चार सिलेंडरों के ब्लास्ट से लपटें और भड़क उठीं।
छह घर आग की चपेट में आ गए, जिसमें रखा करीब 12 लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि, किसी की जान जाने की सूचना नहीं है, जो बड़ी राहत की बात है।
राज हाई स्कूल के पास झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों के बीच हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद सिलेंडरों में हुए धमाके से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।








