बसंत गांव में इस बार की पूजा होगी खास, पशुपति झा की अगुवाई में मनोरंजन और पूजा दोनों की होगी भव्य व्यवस्था, 101 नए सदस्यकार्यकारिणी में। नए नेतृत्व का गठन, नाट्यकला परिषद के निर्देशन में मनोरंजन की तैयारी@जाले देशज टाइम्स।
जाले के बसंत गांव में नया काली पूजा समिति का गठन
जाले, देशज टाइम्स : आगामी काली पूजा को लेकर कतरौल-बसंत पंचायत के बसंत गांव में मंगलवार को नया पूजा समिति का गठन किया गया। ग्रामीणों की बैठक की अध्यक्षता पिंटू कुमार झा ने की।
समिति का गठन
अध्यक्ष: पशुपति झा (सर्वसम्मति से चयनित), उपाध्यक्ष: शिवचंद्र झा, सचिव: पिंटू कुमार एवं इंद्रजीत, कोषाध्यक्ष: दुर्गेश झा एवं उनके सहयोगी रमण कुमार चुने गए।
अन्य कमेटी का गठन
मनोरंजन कमेटी: नाट्यकला परिषद के कुंदन कुमार के निर्देशन में, मुख्य प्रभारी प्रणव कुमार, ध्रुव जी, सुजीत मिश्रा समेत अन्य सदस्य शामिल। प्रतिमा निर्माण टीम: दीपक कुमार, आतिश झा समेत आधा दर्जन सदस्य। कार्यकारिणी में: कुल 101 नए सदस्य शामिल किए गए। इस प्रकार, बसंत गांव में इस वर्ष की काली पूजा की तैयारी सुचारू और व्यवस्थित ढंग से की जाएगी।