Darbhanga Teacher Shot Dead | Rasulpur Nista School | Mansoor Alam Murder | Crime in Bihar। दरभंगा के सिंहवाड़ा में बुधवार की अहले सुबह छह बजे खून हो गया। वह भी एक शिक्षक का उस दौरान जब मंसूर आलम स्कूल जा रहे थे। मधुबनी के शिक्षक की हत्या से सनसनी है। वारदात दो सिमना चौक पर हुआ जो अब क्राइम स्पॉट बन चुका है। ग्रामीणों में आक्रोश है।@आंचल कुमारी, देशज टाइम्स दरभंगा।
रसूलपुर निस्ता स्कूल जा रहे थे शिक्षक मंसूर आलम, अहले सुबह सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में 6 बजे की वारदात
देशज टाइम्स। दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब 6 बजे दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। भरवाड़ा-कमतौल पथ पर दो सिमना चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने एक सरकारी शिक्षक को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
स्कूल जाते समय हुई मंसूर आलम के रूप में
घटना के वक्त शिक्षक साइकिल से प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर निस्ता (Rasulpur Nista School) जा रहे थे। मृतक की पहचान मंसूर आलम, निवासी परसौनी (मधुबनी जिला) के रूप में हुई है। वे भरवाड़ा शंकरपुर में किराए के मकान में रहकर नौकरी कर रहे थे।
SDPO सदर टू ज्योति कुमारी ने लिया घटनास्थल का जायजा
घटना की सूचना मिलते ही SDPO सदर टू ज्योति कुमारी और सिंहवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने नाकेबंदी और छापेमारी शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है।
हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं, जांच जारी
हत्या के पीछे कारण (Motive) स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस परिवार से पूछताछ कर रही है और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। संदेह है कि अपराधियों ने पहले से घात लगाकर वारदात को अंजाम दिया।