Darbhanga के इस अस्पताल में लगी ‘भयंकर’ आग, पहुंचीं फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां…@प्रभाष रंजन, दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भीआईपी रोड स्थित बेता चौक के पास एक निजी अस्पताल में शनिवार दोपहर अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि अस्पताल में मौजूद मरीज और उनके परिजन जान बचाने के लिए बाहर भागने लगे।
थानाध्यक्ष दीपक कुमार पहुंचे मौके पर
अस्पताल की चौथी मंजिल पर लगी आग, जहां दो कमरे और एक किचन मौजूद था।
अस्पताल संचालक ने तत्काल मरीजों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दीपक कुमार मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
संभावित कारण और स्थिति
शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अग्निकांड की जांच जारी है।
किसी भी जान-माल की क्षति नहीं हुई, लेकिन अस्पताल में मौजूद उपकरण और फर्नीचर को नुकसान हुआ।
अस्पताल संचालक डॉ. सीएम झा ने कहा कि अग्निकांड के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
प्रशासन का बयान
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और विस्तृत जांच के बाद आग लगने के असली कारणों का खुलासा होगा।