Darbhanga News| सोयाबीन का बोरा, पूरा ट्रक, 205 कार्टन@अंतरप्रदेशीय तस्कर@SHO Guddu Kumar। जहां, दरभंगा में गुप्त सूचना के आधार पर भालपट्टी थाना की पुलिस ने एक ट्रक भरकर 205 कार्टन शराब सहित ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। मंगलवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि डीसीएम ट्रक पर सोयाबीन लगा हुआ एक ट्रक जा रहा है। इसमें विदेशी शराब की भारी (A truck seized liquor in Darbhanga) मात्रा में बोतल रखी हुई है।
Darbhanga News| थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने दलबल के साथ चेकिंग अभियान चलाया
थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने दलबल के साथ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ट्रक के आने के बाद जांच की गई तो सोयाबीन के बोरा के नीचे कार्टन में रखे विदेशी शराब बरामद हुआ। ट्रक को थाना लाकर जांच की गई तो 205 कार्टून में 1836 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। ट्रक का ड्राइवर उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला के तरबगंज के रहने वाले राम प्रसाद सिंह के पुत्र प्रभाकर सिंह के रूप में हुई जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Darbhanga News| शराब की खेप भालपट्टी थाना क्षेत्र के गांव में ले जा रहा था
थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब की खेप भालपट्टी थाना क्षेत्र के गांव में ले जा रहा था। पुलिस के पूछताछ में प्रभाकर सिंह ने कारोबारी का नाम बताया है, पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। जल्द हीं शराब कारोबारी की पहचान कर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।