

Darbhanga में रात के सन्नाटे में कहां से पहुंचे 40 — 50 लोग? जानलेवा हमला, छेड़खानी, घरों में तोड़फोड़…मामला दरभंगा के जाले नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 9, सरकिल टोला निवासी विन्देश्वर सदा, पिता तिसरी सदा, ने थाना में आवेदन देकर खुद पर चाकू से जानलेवा हमला, भाभी के साथ छेड़खानी और घरों में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है।
रात के सन्नाटे में दरवाजे पर सो रहे युवक पर हमला
विन्देश्वर सदा ने बताया कि 15 जुलाई की रात करीब 12:10 बजे वह अपने दरवाजे पर सोया हुआ था, तभी पदचाप की आवाज सुनकर नींद खुल गई। उसने देखा कि मो. कादरी के पुत्र शामी (28) व जामी (30) तथा मो. हैदर के पुत्र असगर (26) और अफसर (24) उसके घर में घुसकर उसकी भाभी के साथ छेड़खानी कर रहे थे।
विरोध पर चाकू से गर्दन पर हमला, गाल में गहरा जख्म
जब विन्देश्वर ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी और धारदार चाकू निकालकर उसकी गर्दन पर वार कर दिया। बचाव में वह थोड़ा पीछे हटा, जिससे उसका बायां गाल कट गया।
40-50 लोगों की भीड़ ने किया हमला, घरों में मचाई तोड़फोड़
घटना के बाद शामी ने फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया। आरोप है कि 40-50 की संख्या में लोग मुसहरी पहुंच गए और गाली-गलौज, लाठी-डंडे से हमला करने लगे। उन्होंने मोहल्ले के घरों में तोड़फोड़ और दहशत फैलाई।
पीड़ित ने यह भी बताया कि हमले से एक घंटे पहले इन लोगों ने उसे साथी चौक के पास भी घेरकर मारपीट की थी।
थानाध्यक्ष ने खुद लिया मामले की जांच का जिम्मा
थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जिम्मेदारी स्वयं उन्होंने ली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।








