दरभंगा, जिले के एपीएम थाना क्षेत्र के सिरनिया गांव में एक युवक ने गांव के दो युवकों पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया है जिससे मौके पर ही मो आशिफ 40 वर्ष की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक नुजा महतो गम्भीर रूप से जख्मी हो गया जिसे स्थानीय लोगो के सहयोग से डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जाता है हमला करने के बाद हमलावर फरार हो गया है। पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की रिपोर्ट।
घटना की सूचना मिलते ही एपीएम थाना की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की जांच में जुट गई है।
स्थानिय लोगो ने घटना के विरोध हायाघाट से अकराहा घाट सड़क को जाम कर नारेबाजी कर रहे है।
मौके की गंभीरता को देखते हुए सदर डीएसपी अमित कुमार भी मौके पर पहुँच कर लोगो मो समझाबुझाकर सड़क जाम को खुलवाया है।
इस सम्बंध में हायाघाट थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने बताया कि हमला करने वाले युवक की पहचान कर ली गई।
वह एपीएम थाना क्षेत्र के अकराहा उतरी टोला का निवासी महादेव सहनी है। बताया जाता है हमला करने के बाद आरोपी युवक रेलवे पुल संख्या 17 के गार्टर के ऊपर चढ़ गया।
जिसे उतारने का प्रयास पुलिस कर रही है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसे उतारा नही जा सका था।